मुरादाबाद:जिले में खाद्य सामग्री की होल सेल बाजार का समय बढ़ाने को लेकर बुधवार को सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रोड जाम कर दिया. जाम लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से व्यापारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया. व्यापारियों का कहना है कि जब मुरादाबाद के सभी बाजार सुबह दस बजे से लेकर शाम 7 बजे तक खुल रही हैं तो हमारी दुकानें खुलने का समय चार घंटे क्यों है?
मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र में कटरा नाज बाजार खाद्य सामग्री की होल सेल का बाजार है. लॉकडाउन खुलने के बाद प्रशासन ने यहां की दुकानें खुलने का समय सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक किया है. व्यापारी लगातार प्रशासन से बाजार खुलने और बंद करने का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक करने की मांग कर रहे हैं.
मुरादाबाद: दुकान खोलने का समय बढ़ाने को लेकर व्यापारियों ने किया रोड जाम
यूपी के मुरादाबाद में दुकान खुलने की समय अवधि को बढ़ाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
रोड जाम करके जताया विरोध
दुकानदारों का कहना है कि सुबह 7 बजे दुकान पर कोई ग्राहक नहीं आता है. बाजार में ग्राहक 10 बजे के बाद ही आता है. केवल चार घंटे बाजार खुलने की वजह से ग्राहक भी नहीं आ रहा और न ही दुकानदारी हो रही है. हमारे यहां जो आदमी काम करते हैं, उसका खर्च भी निकालना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हम सभी दुकानदारों की स्थिति बहुत खराब हो गयी है. बार बार प्रशासन से कहने के बाद भी हमारी कोई नहीं सुन रहा. इसलिए हम सभी व्यापारियों ने यह फैसला किया कि अपनी दुकानें बंद करके अपना विरोध जताएंगे.
बढ़ाया जाए दुकान खुलने का समय
कटरा नाज के व्यपारी नितिन ने बताया कि हमने कोई प्रदर्शन नहीं किया, केवल अपनी मांग को मनवाने के लिए रोड जाम किया है. हमारे बाजार को खोलने के लिए केवल चार घंटे का समय है. वह भी सुबह सात बजे से. जबकि बाजार में ग्राहक 10 बजे के बाद आता है. चार घंटे की दुकानदारी में हम अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे. लेवर तक का खर्चा नहीं निकल पा रहा है. हम लोगों की स्थिति बहुत खराब हो गई है. रोड जाम करके प्रशासन से अपनी मांग रखी है कि हमारी दुकानें भी सुबह 10 बजे से 5 बजे तक खुलवाई जाएं.