उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच खाली प्लॉट में सफेद चूहों की एंट्री से मचा हड़कंप - मुरादाबाद में सफेद चूहों को देख कर दहशत में लोग

मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर कालोनी में एक प्लाट में बड़ी संख्या में सफेद चूहें दिखने से लोग हैरान रह गए. सूचना पर पहुंची पार्षद और पुलिस की टीम ने चूहों को प्लॉट से हटाया.

पार्षद और पुलिस की टीम ने चूहों को पकड़ा.
पार्षद और पुलिस की टीम ने चूहों को पकड़ा.

By

Published : Apr 23, 2020, 4:57 PM IST

मुरादाबाद:जिले में हर रोज बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से लोग जहां दहशत में हैं. वहीं आज सुबह मझोला क्षेत्र में हुई एक घटना ने लोगों को चिंता में डाल दिया. दरअसल मझोला क्षेत्र के खुशहालपुर कालोनी में आज सुबह एक खाली प्लॉट में बड़ी संख्या में सफेद चूहे दिखने से लोग हैरान रह गए.

तीस से चालीस चूहों को किसी ने प्लॉट में छोड़ दिया था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पार्षद ने नगर निगम अधिकरियों को मामले से अवगत कराया, लेकिन अधिकारी मामला वन विभाग के ऊपर टालते रहे. काफी देर इंतजार के बाद भी जब चूहों को नहीं हटाया गया तो पार्षद ने पुलिस के साथ मिलकर चूहों को प्लॉट से हटाया.

पार्षद द्रोपा देवी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज के साथ खाली प्लॉट से चूहों को तलाश कर बोरे में रखवाया. तीस से अधिक चूहों को पकड़कर बोरे में रखा गया, जिसके बाद चौकी इंचार्ज चूहों को जंगल में छोड़ने के लिए ले गए. पार्षद द्रोपा देवी के मुताबिक कोरोना की दहशत के बीच चूहों को कौन छोड़ गया. इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. पार्षद ने नगर निगम अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और सहयोग न करने का आरोप लगाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details