उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: स्मार्ट सिटी के दावों को बरसात की चुनौती, बारिश से शहर तालाब में तब्दील - मुरादाबाद शहर बारिश के कारण हुआ जलमग्न

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में देर शाम बारिश के चलते मुख्य बाजार सहित कालोनियां जलमग्न हो गई. जलभराव से स्थानीय लोग काफी परेशान हुए. वहीं जलभराव की समस्या पर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

स्मार्ट सिटी में बारिश से हुआ जलभराव

By

Published : Aug 24, 2019, 11:52 PM IST

मुरादाबाद:नगर निगम भले ही लोगों की सुविधा के दावे करता हो लेकिन हकीकत इसके एकदम उलट नजर आती है. शनिवार देर शाम जनपद में हुई बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. एक घंटे तक हुई बारिश के बाद शहर के मुख्य बाजार सहित कालोनियां जलमग्न हो गई. इससे लोग घरों में कैद होकर रह गए. शहर के बुध बाजार में जलभराव के चलते यातायात रुक गया और लोग सड़कों पर पानी कम होने का इंतजार करते रहें. शहर में जलभराव से जहां लोग मुसीबत में नजर आएं. वहीं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी मामले से पल्ला झाड़ते नजर आए.

स्मार्ट सिटी में बारिश से हुआ जलभराव
स्मार्ट सिटी में शामिल मुरादाबाद के शहरी इलाके में जलभराव के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. इस दौरान दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर भी शहर के बीच में जलभराव होने से ट्रैफिक जाम की समस्या नजर आयी. सड़कों पर गड्डों के चलते वाहन चालक भी हादसे की आशंका के चलते पानी कम होने का इंतजार करते नजर आये.
  • मुरादाबाद में देर शाम बारिश के बाद मुख्य बुध बाजार में जलभराव हो गया.
  • आम तौर पर शाम के समय बाजार में लोगों की भारी भीड़ होती है लेकिन बरसात के बाद बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है.
  • बुध बाजार में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव होने से वाहनों की आवाजाही कुछ देर के लिए बन्द हो गई.
  • तालाब में तब्दील हुई सड़कों के चलते स्थानीय व्यापारी भी नाराज नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details