मुरादाबाद:पिछले काफी दिनों से मानसून का इंतजार कर रहे लोगों को शुक्रवार को गर्मी से राहत मिली. जनपद में शुक्रवार सुबह से हो रही बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी तरफ लोगों को जलभराव से परेशानियां भी उठानी पड़ी. बरसात से पहले नगर निगम ने करोड़ों रुपये खर्च कर नालों की सफाई का दावा किया था, लेकिन पहली बरसात ने ही नगर निगम के अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी है.
मुरादाबाद: पहली बरसात ने खोली नगर निगम की पोल, तालाब में तब्दील हुआ शहर - नगर निगम
जिले में बारिश के साथ ही जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जलभराव होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है.
![मुरादाबाद: पहली बरसात ने खोली नगर निगम की पोल, तालाब में तब्दील हुआ शहर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3755145-670-3755145-1562324908157.jpg)
बारिश से शहर में हुआ जलभराव.
तालाब में तब्दील हुआ शहर.
पहली बारिश से जनपद में हुआ जलभराव-
- मानूसन की पहली बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी.
- वहीं जलभराव से लोगों को भारी परेशानियां भी उठानी पड़ी.
- बारिश के बाद जलभराव होने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई.
- वहीं घरों में पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
- मुरादाबाद के लाइनपार, बुध बाजार, सिविल लाइन, मुगलपुरा क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई हैं.
नगर निगम ने जलभराव रोकने के लिए नालों की सफाई का दावा किया था. वहीं जलभराव होने से स्थानीय लोग नगर निगम की लाहपरवाही से आक्रोशित हैं. वहीं नगर निगम के अधिकारी कैमरे के सामने आने से बच रहे हैं.