मुरादाबाद : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर भी आज मतदान हो रहा है और बड़ी संख्या में मतदाता-मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंच रहें है. जिले में आज19 लाख 56 हजार मतदाता तेरह उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद करेंगे.
मुरादाबाद: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, पोलिंग बूथों पर उमड़े मतदाता - election in muradabad
मुरादाबाद में सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होते ही मतदाता-मतदान के लिए बड़ी संख्या में पोलिंग बूथों तक पहुंच रहे हैं.
मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर उमड़े मतदाता.
सुरक्षा के भी है कड़े इंतजाम
- मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मतदान शुरू हो गया है.
- पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
- सुरक्षा के मद्देनजर पोलिंग बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं.
- मुरादाबाद में भाजपा ने मौजूदा सांसद कुंवर सर्वेश को मैदान में उतारा है.
- वहीं कांग्रेस ने इमरान प्रतापगड़ी और गठबन्धन ने एसटी हसन पर दांव खेला है.
- मुरादाबाद लोकसभा सीट पर मुरादाबाद की चार विधान सभाएं और बिजनौर जनपद की एक विधानसभा शामिल है.
- जिले में कुल 2398 मतदान स्थल बनाये गए हैं.
- कुल मतदाताओं की संख्या 1956174 है.
- जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 909872 और पुरुष मतदाता 1046205 हैं.
- निर्वाचन कार्य में 14 हजार से अधिक पुलिस कर्मी भी शामिल किए गए हैं.
- जबकि 500 से ज्यादा मोबाइल पार्टियां बनाई गईं हैं.