उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: वोटर लिस्ट की PDF बाजार में आउट, 300 रुपये में बिक रही

उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद मुरादाबाद में अवैध रूप से वोटर लिस्ट 300-300 रुपये में बेचने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद कुंदरकी थाना क्षेत्र में एसडीएम बिलारी ने छापा मारकर एक कम्प्यूटर सेंटर से पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट की पीडीएफ बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मुरादाबाद में वोटर लिस्ट आउट.
मुरादाबाद में वोटर लिस्ट आउट .

By

Published : Apr 5, 2021, 12:27 PM IST

मुरादाबाद: यूपी पंचायत चुनाव के घोषणा के बाद से ही अवैध रूप से वोटर लिस्ट बेचने का मामला सामने आया है. हालांकि जिला प्रशासन ने अभी तक पंचायत चुनाव के वोटर लिस्ट का प्रकाशन नहीं किया है. उससे पहले ही मुरादाबाद में वोटर लिस्ट बाहर आने और 300-300 रुपये में बेचने के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. एक किसान नेता की शिकायत के बाद कुंदरकी थाना क्षेत्र में एसडीएम बिलारी ने छापा मारकर एक कम्प्यूटर सेंटर से पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट की पीडीएफ बरामद की है.

मुरादाबाद में वोटर लिस्ट आउट .

300 रुपये में वोटर लिस्ट बेची जा रही
बिलारी SDM प्रबुद्ध सिंह के पास किसान नेता प्रदीप त्यागी ने शिकायत कर बताया कि कुंदरकी थाना क्षेत्र में सुमित नाम का व्यक्ति अपने कंप्यूटर सेंटर पर 300 रुपये में वोटर लिस्ट बेच रहा है. एसडीएम ने छापा मारा तो कंप्यूटर में वोटर लिस्ट की पीडीएफ स्टोर मिली. पुलिस ने सेंटर से एक लैपटॉप, प्रिंटर सहित कई अन्य उपकरण जब्त करआरोपी सुमित को गिरफ्तार कर जांच करने की बात कही है.

इसे भी पढे़ं-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बनाई नई स्ट्रेटजी

एसडीएम ने कहा है कि जांच कराई जाएगी कि आखिर ये वोटर लिस्ट की पीडीएफ फाइल कहां से प्राप्त हुई, इसमें जो भी जिम्मेदार लोग होंगे, उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details