उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

4 वर्षीय मासूम के मुंह में तमंचा डालकर पीटने का VIDEO वायरल, जानिए किसने की ये करतूत? - मुरादाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चार साल के मासूम बच्चे के मुंह में तमंचा डालकर पीटने का वीडियो वायरल. ईलर गांव के रहने वाले आरोपी को डिलारी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Nov 21, 2021, 11:19 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:27 AM IST

मुरादाबादःजिले में चार वर्षीय मासूम के मुंह में तमंचे की नाल डालकर मारने-पीटने और धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मासूम बच्चे के साथ इंसानियत की हदें पार करने वाला आरोपी पड़ोसी बताया जा रहा है. डिलारी थाना पुलिस ने बच्चे के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उचित कार्रवाई नहीं होने पर बच्चे के परिजन शनिवार को एसएसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. वायरल वीडियो थाना डिलारी क्षेत्र के गांव ईलर का बताया जा रहा है.

मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव ईलर रहने वाले विजेंद्र के परिवार में उस समय हड़कंप मच गया जब व्हाट्सएप पर आया एक वीडियो को खोलकर देखा. वीडियो में परिजनों ने जो देखा, उससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वीडियो में विजेंद्र के परिवार का चार साल के बच्चे के मुंह में गांव का दबंग व्यक्ति तमंचे की नाल डाल रहा है और चारपाई पर लेटाकर उसकी पिटाई कर रहा है. पिटाई करने वाला व्यक्ति खुद ही वीडियो बना रहा है. वीडियो में आवाज से आरोपी की पहचान आदित्य के रूप में हुई है.

वायरल वीडियो.


बच्चे के परिजन विरेंद्र ने बताया कि गांव के दबंग व्यक्ति द्वारा उसके परिवार के 4 वर्षीय मासूम के मुंह मे तमंचा डालकर वीडियो बनाने की शिकायत पुलिस से की थी. लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने हल्की धाराओं में 363,323,504,506 और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-UP Election 2022: प्रतापपुर विधानसभा की जनता विधायक से नाराज, जानिए क्यों...

विरेंद्र ने बताया कि इसी मामले में एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. वहीं, क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा अनूप कुमार ने बताया कि ग्राम ईलर में एक युवक द्वारा मासूम बच्चे के साथ दुर्व्यवहार करने की सूचना मिली थी. पुलिस ने आरोपी अजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 21, 2021, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details