मुरादाबाद:जिले के थाना मझोला इलाके से पांच साल के बच्चे के अपहरण कांड के आरोपी का पुलिस पूछताछ के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में तेलंगाना निवासी अपहरणकर्ता मोहम्मद अशफाक पकड़े जाने के बाद फूट-फूट कर रो रहा है. साथ ही यूपी पुलिस का खौफ भी उसके मन में साफ दिखाई दे रहा है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो कहां का है ये नहीं पता, लेकिन यह वही शख्स है जिसने बच्चे का अपहरण कर रेंसम कॉल की थी. बीती 18 अगस्त को अपहरण के मामले में आरोपी जेल जा चुका है.
मुरादाबाद: बच्चे के अपहरणकर्ता का वीडियो वायरल, दिखा यूपी पुलिस का खौफ - मुरादाबाद में अपहरणकर्ता का वीडियो वायरल
यूपी के मुरादाबाद में एक अपहरणकर्ता का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह यूपी पुलिस का खौफ जाहिर कर रहा है. हालांकि अपहरणकर्ता को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
पांच साल के बच्चे का अपहरण करने वाले शख्स मोहम्मद अशफाक का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अशफाक कैमरे के सामने फुट-फुट रो रहा है. वह कह रहा है कि 'तभी तो बच्चा छोड़ दिया था मैंने नहीं तो मैं नहीं छोड़ता, मैंने बोला था कि पुलिस तक बात जाएगी, तो पकड़ा जाऊंगा पक्का. कोई चांस नहीं है छूटने का, लेकिन वह बोली पुलिस तक बात नहीं जाएगी. तभी मैं ले गया नहीं तो मैं नहीं ले जाता यूपी से बाहर साहब. क्योंकि यूपी पुलिस छोड़ती नहीं है साहब नहीं छोड़ती.'
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कई लोगों के माध्यम से इस वीडियो के बारे में अभी पता चला है. वीडियो में अशफाक नाम का शख्स है, इसमें कोई संदेह नहीं है. मुझे लग रहा है यह वीडियो पूछताछ के दौरान बनाया गया है. शायद जब उसको रिमांड पर भेजा जा रहा था वहां की है, क्योंकि वहां पर प्रेस ब्रीफिंग हो रही थी. वहां काफी मीडिया वाले मौजूद थे. कहीं का भी यह वीडियो हो सकता है. अभी कुछ दिन पहले एक बच्चे की किडनैपिंग हुई थी. उसी के संबंध में रेंसम कॉल आ रही थी. यही वह अभियुक्त है. वीडियो में जो शख्स है, जेल जा चुका है. यह ज्यूडीशियल रिमांड पर है.
क्या था पूरा मामला
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र से बीती 7 अगस्त को घर के बाहर खेलते समय 5 साल के बच्चे ध्रुव का अपहरण कर अपहरणकर्ता ने 30 लाख की फिरौती मांगी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर बच्चे को गाजियाबाद बस अड्डे से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया था, लेकिन अपहरंणकर्ता अभी भी पुलिस की पहुंच से कोसों दूर था. पुलिस दिन-रात अज्ञात अपहरणकर्ता की तलाश में जुटी हुई थी. आख़िरकार पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए अपहरणकर्ता तक पहुंच ही गई. बच्चे का अपहरण किसी और ने नहीं, बल्कि बच्चे की मां शिखा ने ही तेलंगाना के रहने वाले अपने प्रेमी अशफाक के साथ मिलकर किया था. बच्चे के अपहरण करने की साजिश रचने वाली मां शिखा और उसके प्रेमी अशफाक को पुलिस ने 10 दिन बाद धर दबोचा था. बच्चे के अपहरण से पहले मां ने प्रेमी की कार में बैठाकर सेल्फी भी ली थी. बच्चे की अपहरण के फिरौती की रकम लेकर तेलंगाना के रहने वाले प्रेमी के संग तेलंगाना में जाकर शादी कर जिम खोलने की तैयारी में थे. पुलिस के सामने कुछ भी न बताने के लिए बच्चे को भी 15 दिन तक मां ने ट्रेनिंग दी थी. बीती 18 अगस्त को पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा कर दोनों को जेल भेज दिया था.