मुरादाबाद: जनपद के मैनाठेर थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर को दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. रास्ते को लेकर दो पक्षों में हुए संघर्ष के बाद गांव में तनाव का माहौल है. दोनों पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है.
वायरल वीडियो में लोग घरों की छत से पथराव करते नजर आ रहें है. वीडियो में फायरिंग करते हुए दो लड़के भी दिखाई दे रहें है जो बंदूक और अवैध असलहों से गोलियां चला रहे है.
मैनाठेर थाना क्षेत्र के मिलक गुरेर गांव में गुरुवार दोपहर को दो पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. इस हिंसा में 6 लोग घायल हुए है. इनको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी में भर्ती कराया गया है.