उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृद्धाश्रम : एसडीएम ने पहले महिला के छुए पैर फिर जमकर किया डांस

मुरादाबाद में वृद्धाश्रम के लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपावली मनाई. एसडीएम ने पहले महिला के पैर छुए फिर जमकर डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

एसडीएम का डांस
एसडीएम का डांस

By

Published : Nov 6, 2021, 1:51 PM IST

मुरादाबाद: वृद्धाश्रम में रह रहे लोगों के साथ दीपावली के अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपावली मनाई. वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया. एसडीएम सदर का महिलाओं के साथ डांस करने का वीडियो सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुजुर्ग महिला ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भजन भी गाकर सुनाया. सभी ने इस अवसर पर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाई.

एसडीएम सदर प्रशांत तिवारी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. इसमें एसडीएम सदर कुछ बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के साथ फिल्मी गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, ये वीडियो उस समय का बताया जा रहा है, जब जिला प्रशासन के अधिकारी मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम में रह रही बुजुर्ग महिलाओं और अन्य के साथ दीवाली मनाने गए थे. एसएसपी बबलू, एसपी अमित कुमार आनंद और एसडीएम प्रशांत तिवारी ने महिलाओं को पहले मिठाई और गिफ्ट दिए और फिर आश्रम परिसर में ही उनके साथ बैठकर उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना.

एसडीएम का डांस

वृद्धाश्रम में प्रशासनिक अधिकारियों ने दीपावली मनाई. इस अवसर पर महिला ने प्रशासनिक अधिकारियों को भजन गाकर सुनाया. उसके बाद फिल्मी गाने पर डांस करने लगी. इसी बीच वहां मौजूद एसडीएम प्रशांत तिवारी अपने आपको रोक नहीं पाए और डांस कर रही बुजुर्ग महिला के पहले पैर छुए और फिर उनके साथ जमकर डांस किया.

यह भी पढ़ें:पार्टी जहां से कहेगी, वहां से लड़ूंगा चुनाव: योगी आदित्यनाथ

जब इस बात की जानकारी वृद्धाश्रम में रहने वाली महिला माधुरी से की तो उन्होंने बताया कि दीपावली पर अधिकारी आये थे. उनके साथ मिठाई खाई, आतिशबाजी की और डांस भी किया. उनको भजन भी सुनाया. बहुत अच्छा लगा. कल पोते और पोती के पास जाना था मिठाई देने के लिए, लेकिन जा नहीं पाए.

नोट:ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details