उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: TMU अस्पताल में गंदगी और बदइंतजामी से मरीज बेहाल - covid hospital in moradabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में L3 स्तर के कोविड हॉस्पिटल में लापरवाही और बदइंतजामी का वीडियो सामने आया है. अस्पताल के अंदर से यह वीडियो एक कोरोना मरीज ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया है.

tmu अस्पताल से बदइंतजामी का वीडियो वायरल
tmu अस्पताल से बदइंतजामी का वीडियो वायरल

By

Published : Jul 20, 2020, 3:39 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक L3 स्तर के कोविड हॉस्पिटल में लापरवाही का वीडियो बनाकर मरीजों ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं. वीडियो में अस्पताल के अंदर गंदगी और बदतर हालत दिखाई दे रही है. इस अस्पलात में भर्ती कोरोना मरीज अपनी परेशानी बता रहे हैं. मरीजों ने बताया कि उन्हें दवाई और खाना भी नहीं दिया जा रहा है.

अस्पताल में गंदगी और बदइंतजामी से मरीज बेहाल

स्वास्थ्य मंत्री ने किया था अस्पताल का निरीक्षण

मुरादाबाद के तीर्थांकर महावीर मेडिकल कॉलेज को प्रशासन ने कोरोना L3 स्तर का अस्पताल बनाया है. मुरादाबाद मंडल के गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को इस अस्पताल में भर्ती कराया जाता है. जून महीने में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी L3 अस्पताल का निरीक्षण करके गए थे. कोरोना संक्रमित मरीजों ने अस्पताल के अंदर बदतर हालात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है.

मरीजों को रही परेशानियां

वायरल वीडियो में कोरोना मरीज बता रहा है कि वो तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी अस्पताल के कोरोना वार्ड मौजूद है. वीडियो में अस्पताल के अंदर कोरोना वार्ड में जमीन पर पड़ी एक महिला मरीज साफ दिखाई दे रही है, वहां फर्श पर मल-मूत्र भी है. दूसरे मरीजों द्वारा अस्पताल स्टाफ से कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी कर्मचारियो या अधिकारियों ने इस महिला मरीज को उठाने और सफाई करवाने पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद कोरोना मरीजों ने इकट्ठा होकर जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस वीडियो में कई मरीजों ने अस्पताल के अंदर हो रही परेशानियां भी बताई हैं. मरीजों का कहना है कि अस्पताल में मरीजों को समय पर दवाई नहीं मिल रही है. जो डायबिटीज के मरीज हैं उसको चावल नहीं देना चाहिए, लेकिन यहां पर उन मरीजों को जबरन चावल खिलाए जा रहे हैं. चाय भी आधे ही लोगों को दी जाती है. किसी भी तरह की परेशानी बताने के बावजूद भी यहां समस्या का समाधान नहीं होता है.

अब तक 37 कोरोना मरीजों की मौत

मुरादाबाद में कोरोना से होने वाली मौतों की बढ़ती संख्या के चलते टीएमयू प्रबंधन संदेह के घेरे में है. मुरादाबाद में अब तक 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. ये सभी मौत टीएमयू हॉस्पिटल में ही हुई हैं. कोविड अस्पताल की बदहाली और बदइंतजामी का वीडियो स्वस्थ्य विभाग की अव्यवस्थाओं की पोल खोल रहा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details