उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही ने बिना हेलमेट लगाए किया बाइक का पीछा, वीडियो वायरल - मुरादाबाद में सिपाही का वायरल वीडियो

यूपी के मुरादाबाद में सिपाही का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि सिपाही बाइक से पीछा करते हुए आता है और गाड़ी के कागज मांगने लगता है.

वायरल वीडियो का सिपाही.

By

Published : Oct 6, 2019, 1:17 PM IST

मुरादाबाद: जिस तरह नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किये जा रहे हैं. उसको लेकर आम जनता में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. आम जनता भी अब नियम न मानने और चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल कर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिपाही का वीडियो हुआ वायरल.

बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले सिपाही का वीडियो वायरल
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की काशीराम कालोनी चौकी के रहने वाले अजय सक्सेना का मकान बन रहा था. अचानक उनके हाथ पर लोहे का गार्डर गिर गया. जिसकी वजह से उनकी उंगलियां कट गई. अजय हाथ पर पट्टी कराने पास के चांदनी नर्सिंग होम गए थे. तभी पीछे से बाइक लेकर एक पुलिस कर्मी आया और उनसे बाइक का कागज मांगने लगा. जिसपर बाइक मालिक सिपाही का वीडियो बनाने लगा और सिपाही से हेलमेट नहीं लगाने की वजह पूछने लगा. सिपाही ने तर्क देते हुए जवाब दिया कि वह अपने क्षेत्र में गश्त कर रहा है. जिसपर युवक ने कहा तो क्या हेलमेट नहीं पहनोगे.

इसे भी पढ़ें- रामगंगा नदी में प्रदूषण को लेकर सख्ती, 9 जींस फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश

सिपाही का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. मुरादाबाद की जनता भी सिपाही के चालान की मांग कर रही है. जब पब्लिक के लिए कोई छूट नहीं है तो फिर सिपाही को क्यों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details