मुरादाबाद: जिस तरह नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किये जा रहे हैं. उसको लेकर आम जनता में नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है. आम जनता भी अब नियम न मानने और चालान काटने वाले पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल कर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. ऐसा ही एक वीडियो मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले सिपाही का वीडियो वायरल
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की काशीराम कालोनी चौकी के रहने वाले अजय सक्सेना का मकान बन रहा था. अचानक उनके हाथ पर लोहे का गार्डर गिर गया. जिसकी वजह से उनकी उंगलियां कट गई. अजय हाथ पर पट्टी कराने पास के चांदनी नर्सिंग होम गए थे. तभी पीछे से बाइक लेकर एक पुलिस कर्मी आया और उनसे बाइक का कागज मांगने लगा. जिसपर बाइक मालिक सिपाही का वीडियो बनाने लगा और सिपाही से हेलमेट नहीं लगाने की वजह पूछने लगा. सिपाही ने तर्क देते हुए जवाब दिया कि वह अपने क्षेत्र में गश्त कर रहा है. जिसपर युवक ने कहा तो क्या हेलमेट नहीं पहनोगे.