उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: हाईवे पर छात्रों के 2 गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल

मुरादाबाद जनपद में तेजी से वायरल हो रहा हाईवे पर कॉलेज छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो चर्चाओं में है. मारपीट का कारण दो गुटों के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. वीडियो शुक्रवार देर शाम का मैनाठेर थाना क्षेत्र स्थित डोमघर के पास का बताया जा रहा है.

मुरादाबाद में हाईवे पर कॉलेज छात्रों के साथ मारपीट.

By

Published : Oct 14, 2019, 2:38 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कॉलेज छात्रों से हाईवे पर मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉलेज बस में बैठे छात्रों के दो गुट आपस में एक-दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को छात्रों के बस में बैठे साथी द्वारा रिकॉर्ड कर वायरल किया गया है.

देखें वायरल वीडियो.

स्थानीय स्तर पर वीडियो एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों के मारपीट का बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक वायरल हो रहे वीडियो को लेकर उनके पास अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वायरल वीडियो में कॉलेज बस में छात्राएं भी बैठी नजर आ रही हैं, जो मारपीट की घटना के बाद बस से उतर कर पैदल घर के लिए जाती हैं.

क्या है इस वायरल वीडियो में
वायरल हो रहे वीडियो में सड़क पर जा रही एक कॉलेज बस जब छात्रों को उतारने के लिए रुकती है तो पहले से इंतजार कर रहे कुछ युवक बस में बैठे छात्रों से मारपीट शुरू कर देते है. छात्रों को पिटता देख बस में बैठे उनके साथी भी बस से उतरकर युवकों से भिड़ते हैं. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होती है और बस के अंदर बैठे छात्र और छात्राएं दहशत में नजर आते हैं. काफी देर तक मारपीट के बाद स्थानीय लोग आकर बीच-बचाव करते हैं और बस धीरे-धीरे आगे बढ़ती है. इस दौरान बस में बैठ रहे छात्रों को दौड़ाकर डंडों से भी पीटा जाता है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी

वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो मुरादाबाद के एक स्थानीय विश्वविद्यालय के छात्रों का है और बस में सीट को लेकर हुए विवाद के बाद छात्रों में आपस में मारपीट हुई. कॉलेज से घर लौटते समय बस में विवाद के चलते छात्रों के एक गुट ने अपने साथियों को सड़क पर बुला लिया और जब बस पहुंची तो दूसरे गुट पर साथियों के साथ हमला बोल दिया. स्थानीय लोगों द्वारा बीच-बचाव के बाद छात्रों का एक गुट बस में बैठकर अपने घर के लिए चला जाता है. वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद के गौरव ने पास की PCS परीक्षा, पारदर्शी सिस्टम लागू करना लक्ष्य

वीडियो को लेकर मेरे पास किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और न ही स्थानीय किसी व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई है.
-उदय शंकर, एसपी देहात

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी इसकी जानकारी जुटा रहें है. मुरादाबाद में छात्रों के गुटों के बीच मारपीट का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मारपीट के वीडियो वायरल होते रहे हैं, जिनमें कार्रवाई भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details