मुरादाबादः जिले में रहने वाले उत्तम ने यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है. उत्तम का परिवार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. उत्तम तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दो साल तक बिना कोचिंग के तैयाीर की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए (RAU'S IAS) दिल्ली से कोचिंग की थी. उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वाले का तांता लगा है.
यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल करने वाले उत्तम का परिवार मुलरूप बुलंदशहर के रहने वाला है. उनके पिता नवीन शर्मा बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता ट्रांसमीशन के पद पर मुरादाबाद में तैनात है. 2017 में उत्तम के पिता का मुरादाबाद ट्रांसफर हुआ था. जून 2021 में उत्तम भी मुरादाबाद आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे.
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बुलंदशहर में ही हुई थी. हाई स्कूल 2013 में 9.8 सीजीपीए थी, जो अपग्रेट के बाद 10 प्रतिशत हो गयी और इंटर में 78 सीबीएससी बोर्ड में हासिल किए थे. उत्तम अपना आदर्श अपने पिता और दादी को मानते है. उत्तम ने बताया कि इस सफलता के पीछे पूरा परिवार उनके साथ हार और जीत दोनो समय पर खड़ा रहा.