उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का किया खुलासा, दो गिरफ्तार

मुरादाबाद में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर नकली नोट छापने के उपकरण और एक लाख बत्तीस हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए है.

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

By

Published : May 13, 2019, 6:49 PM IST

मुरादाबाद:जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली नोट छापने के उपकरण और एक लाख बत्तीस हजार रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनको तलाश किया जा रहा है.

पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़.

क्या है मामला

  • जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र में पुलिस को लंबे समय से जाली नोट छापने की जानकारी मिल रहीं थी.
  • देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने असालतपुरा मोहल्ले में दबिश दी तो एक मकान में दो युवक नकली नोट छापते मिलें.
  • पुलिस ने मौके से एक लाख बत्तीस हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं साथ ही नकली नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए हैं.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों में कांठ थाना क्षेत्र का रहने वाला शाने आलम और कटघर क्षेत्र का रहने वाला जफर शामिल है.
  • गिरफ्तार आरोपियों से शुरुआती पूछताछ में गिरोह के दो सदस्यों छोटू और शमीम के फरार होने की जानकारी पुलिस को मिली है.


पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य काफी लंबे समय से नकली नोट छापने के काम में जुटे थे . जिले और आस-पास के जनपदों में नकली नोट सप्लाई करते थे. पुलिस आरोपियों के गिरोह के अन्य सदस्यों को तलाश कर रहीं है. आरोपियों द्वारा नकली नोट कहां सप्लाई किये जाते थे और गिरोह में तस्करी करने वाले सदस्य कौन है इसकी भी जांच की जा रहीं है.

-अंकित मित्तल, एसपी सिटी, मुरादाबाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details