मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए. इंटरमीडिएट प्रदेश की टॉपर लिस्ट में जनपद के छात्रों ने भी जगह बनाई है. कांठ थाना क्षेत्र स्थित महमूदपुर माफी गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार ने 92 फीसदी अंक हासिल कर जहां जनपद में पहला स्थान हासिल किया है वहीं मझोला क्षेत्र में रहने वाले वंश चौहान ने दूसरा स्थान हासिल कर अपने कॉलेज का नाम रोशन किया है. प्रशांत के पिता निजी सुरक्षा गार्ड हैं, जबकि वंश के पिता निर्यात फर्म में काम करते हैं और मां स्कूल टीचर हैं.
मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों के कॉलेज और घर में जश्न का माहौल है. पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मुडा के छात्र प्रशांत कुमार ने 92.80% अंक हासिल कर प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है. प्रशांत के पिता निजी सुरक्षा गार्ड हैं और मां गृहिणी हैं. इंटर में प्रदेश में आठवां और जनपद में पहला स्थान हासिल करने वाले प्रशांत भविष्य में बैंक में नौकरी करना चाहते हैं. बेहद गरीब परिवार से आने वाले प्रशान्त की सफलता से उसके परिजन और अध्यापक काफी खुश हैं.