उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश को 72 डिप्टी एसपी मिले, सीएम ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी - bhimrao ambedkar police academy convocation

प्रदेश को 72 डिप्टी एसपी मिल गए. सीएम योगी आज डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी के दीक्षांत समारोह मुरादाबाद पहुंचे. सीएम ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इसके बाद उन्होंने सभी कैडेटों को बधाई दी.

पासिंग आउट परेड
पासिंग आउट परेड

By

Published : Nov 1, 2021, 2:10 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 3:41 PM IST

मुरादाबाद: डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी के 86वें दीक्षांत समारोह में पासिंग आउट परेड की सलामी लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे. 72 पुलिस उपाधीक्षक पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. उन्होंने सत्यनिष्ठा और ईमानदारी की शपथ ली. मुख्यमंत्री ने सर्वोत्तम कैडेटों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने पासिंग आउट परेड शपथ ग्रहण के मौके पर सभी कैडेटों को बधाई दी.

दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पासिंग आउट परेड की सलामी ली. इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, शहर विधायक रितेश गुप्ता उपस्थित रहे. परेड के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी पुलिस उपाधीक्षक को दीपावली की बधाई दी.

सीएम ने ली पासिंग आउट परेड की सलामी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ने पुलिस प्रशिक्षणों को बेहतर बनाया है. वर्तमान समय में तकनीकों से अपराध को रोका जा रहा है. पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक पद एक महत्वपूर्ण पद है. शांति व्यवस्था बनाए रखने में आपकी अहम भूमिका रहती है. आप सभी पुलिस मित्र की भूमिका निभाएंगे.

यह भी पढ़ें:जिन्ना पर रार: सीएम योगी बोले- अखिलेश की सोच देश को बांटने वाली

सीएम योगी ने कहा कि आप अपने पद पर रहते हुए निष्पक्ष कार्यवाही करेंगे. आप प्रदेश को अपराध मुक्त, भय मुक्त प्रदेश बनाएंगे. उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, इसलिए यहां कानून व्यवस्था एक बड़ी चुनोती है. 2019 में प्रयागराज में कुंभ मेला, त्यौहार, जुलूस, 2019 के लोकसभा चुनाव, 2021 में पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल को बधाई दी.

Last Updated : Nov 1, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details