मुरादाबाद:लाख दावों के बाद भी पुलिस प्रदेश में भीड़तंत्र पर रोक नहीं लगा पा रही है. जनपद में सोमवार को बच्चा चोरी के शक में सैकड़ों की भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई की. पुलिस के आने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवकों को भीड़ के चंगुल से आजाद कराया और थाने ले गए.
जानें पूरा मामला-
- मामला जनपद के ठाकुरद्वार थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती का है.
- पांच युवकों द्वारा एक बच्चे को उठाने की सूचना लोगों को मिली.
- बच्चा चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों को पकड़ा.
- दोनों युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा.
- भीड़ का दावा है कि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए.