उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने 2 युवकों की जमकर की पिटाई - मुरादाबाद में मॉब लिंचिंग

यूपी के मुरादाबाद के ठाकुरद्वार थाना क्षेत्र में भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में दो युवकों को जमकर पीटा. मौके पर पहुंची पुलिस बमुश्किल दोनों युवकों को भीड़ से बचाकर थाने ले गई.

जानकारी देता पुलिसकर्मी

By

Published : Sep 3, 2019, 12:34 PM IST

मुरादाबाद:लाख दावों के बाद भी पुलिस प्रदेश में भीड़तंत्र पर रोक नहीं लगा पा रही है. जनपद में सोमवार को बच्चा चोरी के शक में सैकड़ों की भीड़ ने दो युवकों की जमकर पिटाई की. पुलिस के आने के बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवकों को भीड़ के चंगुल से आजाद कराया और थाने ले गए.

बच्चा चोरी के शक में युवकों की पिटाई.

जानें पूरा मामला-

  • मामला जनपद के ठाकुरद्वार थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती का है.
  • पांच युवकों द्वारा एक बच्चे को उठाने की सूचना लोगों को मिली.
  • बच्चा चोरी के शक में लोगों ने दो युवकों को पकड़ा.
  • दोनों युवकों को भीड़ ने जमकर पीटा.
  • भीड़ का दावा है कि उनके तीन साथी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें:- अमेठीः बच्चा चोरी के शक में मजदूरों की पिटाई, एक की मौत, दो घायल

भीड़ को बमुश्किल समझाने के बाद यूपी डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी दोनों युवकों को लेकर थाने पहुंचे. लोगों का आरोप था कि मोहल्ले में आए युवक बच्चा चोर हैं और एक बच्चे को ले जाने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस अधिकारी मामले में जांच करने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details