मुरादाबाद : जिले की थाना मझोला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे के पास जीरो प्वाइंट के पास चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया. जब ट्रक की तलाशी ली गई तो हरियाणा मार्का शराब की 437 पेटियां मिली.
हरियाणा ब्रांड की 17 लाख रुपये की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुरादाबाद पुलिस अवैध शराब कारोबारियों की तलाश में जुटी हुई है. इसी क्रम में थाना मझोला पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि तीन आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. पकड़ी गई शराब की कीमत 17 लाख 48 हजार रुपये है.
थाना मझोला पुलिस को क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बिकने की खबर मिल रही थी. पुलिस ऐसे अवैध शराब कारोबारियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को मुखबिर से खबर मिली कि जनपद संभल के चंदौसी तहसील का रहने वाला एक व्यक्ति हरियाणा मार्का का लाखों रुपये की अवैध शराब लेकर मुरादाबाद आ रहा है. पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब 437 पेटी अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब ट्रक में पकड़ी गई. इसकी कीमत लगभग 17,48,000 रुपये है. शराब के साथ ही शाने अली और शावेज को गिरफ्तार किया गया है. तीन अभियुक्त अहसान, नईम और वाहिद पुलिस को देखकर फरार हो गए.
एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक ट्रक में दवाई, पाइप के बीच में रखकर हरियाणा मार्क की शराब लाई जा रही है. जब ट्रक को रोककर चेक किया गया तो उसमें से 437 अवैध शराब की पेटियां मिली. यह शराब हरियाणा से बिहार जा रही थी.