मुरादाबाद :जिले के मुंडापांडे क्षेत्र के चौकी दलपतपुर के अक्का डिलारी रेलवे फाटक पर दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मुंडापांडे पुलिस ने फाटक से कुछ देर पहले वाहन चेकिंग लगा रखी थी. उसे देखकर मोटर साइकिल सवार भागने लगे. तभी गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए.
क्या है मामला
मुंडापांडे थाना क्षेत्र के दलपतपुर अक्का डिलारी क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पार हो रही चेकिंग से बचने के लिए रेलवे ट्रैक पर मोटर साइकिल से दो व्यक्ति बाइक से जा रहे थे. रामपुर की ओर से आ रही शताब्दी एक्सप्रेस से बाइक और दोनों व्यक्ति फंस गए. फाटक से दूर जाकर चालक ने ट्रेन रोक कर दोनों व्यक्ति और बाइक को निकाल दिया, लेकिन दोनों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी.