मुरादाबादः एक शिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में जा गिरी. कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वालों में से एक बिलारी का रहने वाला मेडिकल संचालक व दूसरा उत्तराखंड के जसपुर के रहने वाले थे. दोनों कार में सवार होकर बिलारी से भोजपुर आ रहे थे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला गया.
तेज रफ्तार कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत - speeding car
मुरादाबाद में एक शिफ्ट डिजायर कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई और खाई में जा गिरी. कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वालों में से एक बिलारी का रहने वाला मेडिकल संचालक व दूसरा उत्तराखंड के जसपुर के रहने वाले थे. दोनों कार में सवार होकर बिलारी से भोजपुर आ रहे थे.
मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद की तरफ से तेज रफ्तार शिफ्ट डिजायर कार यूपी 14 ए क्यू 0123 अनियंत्रित होकर एक पुलिया से टकराकर नीचे खाई में जा गिरी. पुल से गिरते ही कार चकना चूर हो गयी. आसपास खेत में काम करने वाले किसानों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाला.
घटना का चश्मदीद मौ इदरीश ने बतया कि वह घटना स्थल के बराबर में अपने खेत पर ही था. सामने से एक शिफ्ट कार बहुत तेजी से आयी और पुलिया से टकराकर नीचे तलाब में जा गिरी. मौके पर पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी. दुर्घटना ग्रस्त वाहन से पुलिस ने दोनों को बाहर निकलवाया.