उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: चारा लेने गईं दो बच्चियां रामगंगा नदी में डूबीं, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मंगलवार को रामगंगा नदी में दो बच्चियों के डूबने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम बच्चियों को तलाशने में जुटी हैं. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां चारा लेने गईं थीं. इसी दौरान फिसलने से नदीं में डूब गईं.

etv bharat
लाश की तलाश

By

Published : Sep 8, 2020, 9:09 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर चारा लाने गईं दो बच्चियां अचानक रामगंगा नदी में डूब गईं. बच्चियों के डूबने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दोनों बच्चियों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों के साथ एनडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम बिलारी और सीओ बिलारी भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों को तेज करने के निर्देश टीमों को दिए.

कुंदरकी थाना क्षेत्र स्थित जैतवाड़ा गांव में मगंलवार दोपहर दो नाबालिग लड़कियों के नदी में डूबने से हड़कम्प मच गया. जैतवाड़ा गांव की रहने वाली शिवानी और रूपा आज सुबह जानवरों के लिए चारा लेने नदी किनारे गईं थीं. परिजनों के मुताबिक चारा काटने के बाद दोनों सहेलियां रामगंगा नदी में हाथ धोने गईं.

नदी में फिसलने से शिवानी पानी में डूबने लगी तो रूपा उसे बचाने के लिए पानी में कूद पड़ी. बहाव तेज होने के चलते दोनों सहेलियां नदी के पानी में कुछ दूर तक बहने के बाद डूब गईं. परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद स्थानीय युवकों ने दोनों बच्चियों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची. साथ ही एनडीआरएफ की गोताखोर टीम को भी मौके पर बुलाया गया. दोनों बच्चियों की तलाश का कार्य जारी है.

मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ बिलारी ने तलाशी अभियान का जायजा लिया. एसडीएम प्रबुद्ध कुमार के मुताबिक दोनों बच्चियों की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं, जो रामगंगा नदी में बच्चियों को तलाश करने में जुटे हैं. सीओ महेंद्र कुमार शुक्ल के मुताबिक दोनों बच्चियां पैर फिसलने के चलते नदी में डूबी हैं और पुलिसकर्मियों ने घटना की जानकारी मिलते ही राहत बचाव का काम शुरू कर दिया था.

बच्चियों के डूबने की सूचना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी किनारे बच्चियों की तलाश में जुटे है. नदी में डूबी बच्चियों में शिवानी की उम्र 13 और रूपा की उम्र 9 साल बताई जा रही है. पीड़ित परिजनों को प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान में तेजी लाने का आश्वासन दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details