मुरादाबाद:जनपद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की तो पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है.
मुरादाबाद: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार - मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. हीं एक सब इस्पेक्टर भी गोली लगने से घायल हो गए. घायल बदमाशों और सब इंस्पेक्टर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस से टकराया बावरिया गिरोह, मुठभेड़ में बदमाश और दारोगा घायल
जानें क्या है पूरा मामला-
- पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
- दोनों बदमाशों पर दस-दस हजार रुपये का इनाम घोषित था.
- मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.
- पकड़े गए बदमाश इमरान ओर सलीम पर लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.
- चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की.
- बाइक सवार बदमाशों को रोकने के लिए पुलिस ने बाइक का पीछा शुरू किया.
- पुलिस को पीछा करता देख बदमाश बाइक छोड़कर भागे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
- फायरिंग के दौरान एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए.
- घायल बदमाशों और पुलिस सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.