उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बारिश के चलते कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत, पांच घायल - up news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में बारिश के चलते कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी. वहीं पांच लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jul 16, 2019, 1:07 PM IST

मुरादाबादः जनपद में बारिश के चलते मकान गिरने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.

मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत.

क्या है पूरा मामला-

  • घटना नागफनी थाना क्षेत्र के गुड़ियाबाग मोहल्ले की है.
  • देर रात से हो रही बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत गिर गयी.
  • उस वक्त मकान में बच्चों सहित आठ लोग सो रहे थे.
  • अचानक हुए हादसे के चलते किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और सभी लोग मलबे में दब गए.
  • मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं.
  • स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.

मकान की छत मिट्टी से बनी थी और भारी बारिश के चलते छत ढह गई. सभी लोग उस समय सो रहे थे, जिसके चलते मलबे में दब गए.
-समीर, परिजन

लोगों का कहना है कि मकान का छत कच्चे दिवार से बना था. बारिश के कारण सुबह अचानक से मकान ढह गई, जिसके चलते दो बच्चों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
-प्रीति जयसवाल, एडीएम फाइनेंस

ABOUT THE AUTHOR

...view details