मुरादाबादः जनपद में बारिश के चलते मकान गिरने की एक सप्ताह में यह दूसरी घटना है. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
क्या है पूरा मामला-
- घटना नागफनी थाना क्षेत्र के गुड़ियाबाग मोहल्ले की है.
- देर रात से हो रही बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत गिर गयी.
- उस वक्त मकान में बच्चों सहित आठ लोग सो रहे थे.
- अचानक हुए हादसे के चलते किसी को संभलने का मौका नहीं मिला और सभी लोग मलबे में दब गए.
- मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं.
- स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.