उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: उफनती नदी में डूबे दो सगे भाई, राहत और बचाव कार्य जारी

यूपी के मुरादाबाद में दो सगे भाइयों के गागन नदी में डूबने का मामला सामने आया है. जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

उफनती नदी में डूबे दो सगे भाई
उफनती नदी में डूबे दो सगे भाई

By

Published : Aug 23, 2020, 12:46 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित गागन नदी में देर शाम दो सगे भाइयों के डूबने से हड़कम्प मच गया. घटना की जानकारी हादसे का शिकार हुए किशोरों के तीसरे भाई ने परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस और दमकल की टीम बचाव कार्य में जुट गई. परिजनों के मुताबिक शनिवार देर शाम एकता कालोनी में रहने वाले तीन सगे भाई अपने दोस्त के साथ मछली पकड़ने गागन नदी किनारे गए थे, जहां पानी के तेज बहाव में एक भाई डूबने लगा. मौके पर मौजूद किशोर के भाई ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी के तेज बहाव में डूब गया. घटना के बाद पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे किशोरों को तलाश रही है, लेकिन अभी तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

मझोला थाना क्षेत्र स्थित एकता कालोनी में रहने वाले गौरव, शिवम और अमन तीनों सगे भाई हैं. शनिवार देर शाम तीनों भाई मोहल्ले के रहने वाले वंश के साथ गागन नदी में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान अचानक शिवम नदी के तेज बहाव में डूबने लगा, जिसे देखकर गौरव ने उसे बचाने की कोशिश में नदी में छलांग लगा दी लेकिन वह भी पानी में डूब गया. दोनों भाइयों के डूबने की जानकारी अमन द्वारा परिजनों को दी गई इसके बाद परिजनों में मातम पसर गया. परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी साथ ही मौके पर पहुंचकर दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और दमकल की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया है. चौकी प्रभारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद राहत और बचाव का काम शुरू किया गया लेकिन दोनों बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई. पुलिस और प्रशासन द्वारा नदियों में जलस्तर बढ़ने के बाद लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके लोग हर दिन बड़ी संख्या में नदियों का जलस्तर देखने और मछली पकड़ने के लिए जान जोखिम में डाल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details