उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में एटीएम लूट रहे थे दो लुटेरे, गार्ड ने कराया गिरफ्तार - two atm robbers arrested in moadabad

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने एटीएम गार्ड की सक्रियता से दो एटीएम लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दोनों युवकों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

etv bharat
दो एटीएम लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Jan 7, 2020, 9:26 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एटीएम लूटने की साजिश रची. दोनों युवक अपने मकसद में कामयाब भी हो जाते, लेकिन एटीएम गार्ड की सक्रियता से लुटेरे पकड़ लिए गए. आरोपी युवक अपने साथ एटीएम खोलने के लिए बैग में कई औजार लेकर आया था. इस दौरान आरोपी का एक साथी बाहर रहकर आने-जाने वालों पर नजर रख रहा था. शक होने पर गार्ड ने युवक का विरोध किया तो उसने गार्ड पर हमला कर दिया. गार्ड ने किसी तरह जान बचाकर एटीएम का शटर बन्द कर दिया और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दो एटीएम लुटेरे गिरफ्तार.

पढ़ें पूरा मामला

  • जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित साई मंदिर रोड पर देर रात एटीएम लूटने की कोशिश का मामला सामने आया है.
  • साई मंदिर रोड स्थित एक निजी बैंक के एटीएम में देर रात एक युवक पहुंचा और पैसे निकालने की कोशिश करने लगा.
  • एटीएम गार्ड युवक को देखकर बाहर टहलने चला गया और युवक के बाहर आने का इंतजार करने लगा.
  • काफी देर तक जब युवक एटीएम से बाहर नहीं निकला तो गार्ड ने एटीएम के अंदर जाकर युवक से समस्या जानने की कोशिश की.
  • एटीएम के अंदर मशीन खुली हुई थी और युवक पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था.
  • गार्ड द्वारा विरोध जताने पर युवक ने पहले खुद को एटीएम कम्पनी का कर्मचारी बताया, लेकिन बाद में उसने गार्ड पर हमला कर दिया.
  • एटीएम गार्ड ने किसी तरह जान बचाई और बाहर से एटीएम का शटर बन्द कर दिया.
  • गार्ड के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.
  • पुलिस ने आरोपी युवक विनीत पाल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तो उसने अपने एक दोस्त के साथ होने भी बात कबूल की.
  • पुलिस ने आरोपी रजत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है.
  • पुलिस ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी हासिल की है, जिसमें युवक एटीएम खोलते नजर आ रहा है.
  • आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details