उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार, प्रेमिका के भाई को मारी थी गोली - मुरादाबाद ताजा समाचार

यूपी के मुरादाबाद में बीते दिनों जिले के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:04 PM IST

मुरादाबाद:6 जनवरी 2020 को जिले के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से एक तमंचा बरामद किया गया है. भाई ने अपनी बहन को प्रेमी से फोन पर बात करने का विरोध किया था, जिससे नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलिस ने हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार.
जानें पूरा मामला
जिले के मझोला थाना क्षेत्र में वसुंधरा कॉलोनी निकट मंडी गेट के रहने वाले महावीर का प्रेम प्रसंग वहां की रहने वाली एक युवती से चल रहा था. महावीर और युवती के बीच अक्सर फोन पर बात होती थी, जिसकी भनक युवती के भाई राजकुमार को लग गई. महावीर का युवती से प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था और इस बीच महावीर की शादी भी हो गई थी और उसके दो बच्चे भी हैं.

शादी के बाद भी वह प्रेमिका से फोन पर बात करता रहता था. मृतक राजकुमार ने कई बार अपनी बहन से फोन पर बात करने के लिए मना किया था, जिसको लेकर महावीर और मृतक राजकुमार के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था. इससे नाराज होकर महावीर ने 6 जनवरी को अपने एक दोस्त अंकित सैनी को बुलाया और प्लानिंग करके राजकुमार की हत्या कर दी. पुलिस ने धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस टीम ने महावीर और उसके दोस्त अंकित सैनी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर किया है.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित आनंद ने बताया कि 6 जनवरी को रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया हत्या आरोपी महावीर और मृतक राजकुमार की बहन के बीच में प्रेम प्रसंग चल रहा था. महावीर की पहले ही शादी हो चुकी है और उसके दो बच्चे भी हैं.

राजकुमार अपनी बहन को महावीर से फोन पर बात करने के लिए मना करता था. इसको लेकर इन दोनों में भी पहले विवाद हो चुका था. इसी बात से नाराज होकर महावीर ने राजकुमार की हत्या कर दी. महावीर के साथ हत्या में शामिल अंकित सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में प्रयोग किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details