मुरादाबाद:24वीं पीएसी वाहिनी में आरक्षियों की पासिंग आउट परेड के समय एक सूखा पेड़ गिरने से एक आरक्षी की मां घायल हो गई. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आरक्षियों के परिजन पासिंग आउट परेड देखने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान एक सूखा पेड़ तेज आवाज के साथ गिर गया.
इसे भी पढ़े-फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा: निर्माणाधीन मकान में बने टैंक में गिरा मासूम, मौत
24वीं पीएसी वाहिनी में आरक्षियों की मंगलवार को पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. परेड देखने के लिए आरक्षियों के परिजन दर्शक दीर्घा में बैठे थे. तभी अचानक दर्शक दीर्घा में खड़ा एक सूखा पेड़ तेज आवाज के साथ गिर गया. इसमें एक आरक्षी की मां घायल हो गई. इससे परेड ग्राउंड में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पेड़ को हटाकर आरक्षी की मां को निकाला गया और एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
परेड में पेड़ गिरने से महिला घायल. ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत