मुरादाबाद:जिले में स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में रविवार को प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह भी मौजूद रहे. निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने परेड की सलामी ली और प्रशिक्षण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया.
सीएम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड की ली सलामी, पढ़ाया नैतिकता का पाठ - uttar pradesh news
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम योगी ने पास आउट सभी सब इंस्पेक्टर से यूपी की कानून व्यवस्था को मजबूत करने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही.
![सीएम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड की ली सलामी, पढ़ाया नैतिकता का पाठ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5161347-thumbnail-3x2-image.jpg)
सीएम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड की ली सलामी.
सीएम ने पुलिस सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड की ली सलामी.
पुलिसकर्मियों ने पढ़ा नैतिकता का पाठ
- यूपी पुलिस के बेड़े में आज 299 सब इंस्पेक्टर शामिल हुए.
- जिले में स्थित पुलिस अकादमी में हुए भव्य पासिंग आउट परेड में रविवार को पास आउट प्रशिक्षु कैडेट को शपथ दिलाई गई.
- मुख्य अतिथि सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले परेड का निरीक्षण किया और उसके बाद परेड की सलामी ली.
- यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह भी इस दौरान मौजूद रहे.
- सभी प्रशिक्षुओं को शपथ दिलाने के बाद सीएम ने पासआउट कैडेट्स को बधाई देते हुए यूपी पुलिस की कार्यशैली की जमकर तारीफ की.
- सीएम योगी ने सभी पासआउट प्रशिक्षुओं को कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही आम लोगों की पूरी ईमानदारी से समस्या सुलझाने का आह्वान किया.
- मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, लिहाजा यहां चुनौतियां भी ज्यादा है.
- कुम्भ आयोजन, लोकसभा चुनाव, ओर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के बाद पुलिस की कार्यकुशलता की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री ने आगे भी पुलिस से ऐसे ही कार्य करने की उम्मीद जताई.