मुरादाबाद: मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर शाम शंटिंग के दौरान रेल इंजन पटरी से उतर गया. प्लेटफॉर्म नम्बर चार और पांच के बीच हुए इस हादसे के बाद रेल अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. हादसा उस वक्त हुआ जब रेल इंजन सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियों से जोड़ने के लिए वाशिंग लाइन से लाया जा रहा था.
मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर पांच पर देर शाम हुए हादसे के चलते रेल यातायात कई घण्टे तक प्रभावित रहा. सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस की बोगियों में जोड़ने के लिए वाशिंग लाइन से लाया जा रहा रेल इंजन प्लेटफॉर्म नम्बर पांच और चार के बीच में डिरेल हो गया.
इंजन के डिरेल होने से जहां रेल पटरियों को काफी नुकसान पहुंचा. वहीं पटरियों के समीप स्थित इलेक्ट्रिक बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हो गया. रेल इंजन डिरेल होने की सूचना मिलते ही रेलवे की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. रेलवे इंजीनियरों ने भी पटरियों और इंजन का मुआयना किया, जिसके बाद इंजन को पटरी से हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.