उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे

यूपी के मुरादाबाद में शंटिंग के दौरान पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के डिब्बों को प्लेटफॉर्म पर लाए जाने के वक्त यह हादसा हुआ. घंटों की मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने दोनों डिरेल डिब्बों को वापस पटरी पर लाया.

etv bharat
पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे.

By

Published : Dec 23, 2019, 10:45 AM IST

Updated : Dec 23, 2019, 12:20 PM IST

मुरादाबाद:सोमवार सुबह रेलवे स्टेशन के आउटर यार्ड में पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा उस वक्त हुआ जब काठगोदाम के लिए रवाना होने से पहले ट्रेन के डिब्बों को प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था. घटना के वक्त पैसेंजर ट्रेन में कोई यात्री नहीं था. लिहाजा जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

पटरी से उतरे पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे.


पटरी से उतरे ट्रेन के डिब्बे

  • मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर आ रही काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
  • पैसेंजर ट्रेन सुबह काशीपुर-रामनगर होते हुए काठगोदाम तक जाती है.
  • सुबह शंटिंग के लिए ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी, उस वक्त आउटर के पास ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल हो गए.
  • इससे रेल यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा.
  • सूचना मिलते ही कर्मचारियों सहित रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे.
  • तीन घंटे की मशक्कत के बाद दोनों डिरेल डिब्बों को वापस पटरी पर लाया गया.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कोहरे के चलते ट्रेनों की स्पीड पर लगा ब्रेक, 32 ट्रेनें निरस्त

डिरेल डिब्बों को वापस पटरी पर लाने के बाद ट्रेन को यार्ड में भेज दिया गया. वहीं रेलवे अधिकारी इसको लेकर कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 23, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details