उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Moradabad Road Accident: अवैध वसूली करने वाला टीआई गिरफ्तार - moradabad news

मुरादाबाद जिले में अवैध वसूली करने के आरोपी टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) धर्मेंद्र सिंह राठौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. टीआई अपने निजी वाहन से मुरादाबाद से भागने की कोशिश में थे. वहीं सिपाही व दो होमगार्ड अभी फरार चल रहे हैं. ये सब जिले में हुए भीषण सड़क हादसे के दोषी बताए जा रहे हैं.

अवैध वसूली करने वाला ट्रैफिक इंस्पेक्टर गिरफ्तार
अवैध वसूली करने वाला ट्रैफिक इंस्पेक्टर गिरफ्तार

By

Published : Jun 29, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jun 29, 2021, 4:25 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के दोषी टीआई (ट्रैफिक इंस्पेक्टर) धर्मेंद्र सिंह राठौर सहित 3 पुलिसकर्मियों व 2 होमगार्डों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तार टीआई को पुलिस ने आज जेल भेज दिया है, एक पुलिसकर्मी व दो होमगार्ड अभी फरार हैं. टीआई के साथ अवैध रूप से वाहनों से वसूली करने वालों में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, जबकि एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. सोमवार शाम को टीआई अपने निजी वाहन से मुरादाबाद से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मैनाठेर थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. इस हादसे में 19 लोग घायल हो गए थे.

दरअसल, बीते सोमवार नेशनल हाईवे-9 पर मझोला थाना क्षेत्र में सुबह टक्कर लगने के बाद बस और पिकअप पलट गई थी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 19 लोग घायल हो गए थे. हादसे की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी और एसएसपी से टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर के द्वारा वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने की शिकायत की थी.

एक सिपाही और दो होमगार्ड फरार
एसएसपी पवन कुमार ने चेकिंग को संदिग्ध मानते हुए जांच के आदेश दिये थे. चंद घंटे में ही जांच रिपोर्ट आने के बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह राठौर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद सोमवार देर शाम टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया था. साथ ही धर्मेंद्र सिंह राठौर सहित 3 पुलिसकर्मियों व 2 होमगार्डों के खिलाफ मझोला थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. इस हादसे में घायल एक सिपाही की मौत हो गई थी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. एक सिपाही और दो होमगार्ड अभी फरार चल रहे हैं. वहीं टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर को जेल भेज दिया गया है.

टीआई के साथ ये थे अवैध वसूली में शामिल
टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर का हमराह आरक्षी ब्रजकिशोर, इंटरसेप्टर गाड़ी का ड्राइवर आरक्षी अनिल कुमार, कांस्टेबल नरेंद्र यादव, होमगार्ड रोहित कुमार, होमगार्ड जितेन्द्र कुमार बिना कंट्रोल रूम को सूचना दिए सुबह के समय वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करते थे.

हादसे के बाद मौके से भाग गया था टीआई
बता दें कि मझोला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर टक्कर लगने से बस और पिकअप पलट गई थी. बस को रोकने वाले एक सिपाही की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के समय वहां मौजूद टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर घायलों और घायल पुलिसकर्मियों की मदद करने की जगह मौके से फरार हो गया था. बाकी पुलिसकर्मी भी मौके से फरार हो गए थे. स्थानीय लोगों ने मझोला थाने की पुलिस को हादसे की सूचना दी थी.

निजी कार से भागने की कोशिश कर रहा था टीआई
सड़क हादसे के बाद टीआई धर्मेंद्र सिंह राठौर अपनी निजी कार से मैनाठेर थाना क्षेत्र की तरफ से भागने की कोशिश कर रहा था. भागने की सूचना पर एसएसपी पवन कुमार ने मैनाठेर पुलिस को नाकाबंदी कर टीआई को हिरासत में लेने के आदेश दिए, जिसके बाद मैनाठेर थाना इंचार्ज रामवीर ने सड़क पर जाम लगवा दिया, जिससे टीआई की कार जाम में फंस गई और टीआई को मैनाठेर पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. एक सिपाही और दो होमगार्ड अभी फरार चल रहे हैं.

एसपी सिटी ने दी जानकारी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि सोमवार सुबह हाईवे पर एक बस और पिकअप का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में एक ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल भी शामिल था. हादसे की जब जांच की गई तो पाया गया कि मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सिंह राठौर और उनके सहकर्मी मौजूद थे. उनके द्वारा अवैध रूप से वाहनों पर वसूली की जा रही थी. वहां से गुजर रही बस को उन्होंने अचानक रोकने का इशारा किया. इस दौरान जब बस ने ब्रेक लगाया तो वह अनियंत्रित हो गई और एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट होने के तुरंत बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर और उनके सहकर्मी वहां से फरार हो गए. मामले में थाना मझोला में मुकदमा पंजीकृत कर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jun 29, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details