उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में आज का दिन रहा सबसे ठंडा दिन, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी के मुरादाबाद में आज का दिन सबसे ठंडा दिन साबित हुआ है. सुबह 10 बजे तक मुरादाबाद का तापमान 6-7 डिग्री रहा. इसकी वजह से वाहन चालकों को दिन के समय भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है.

आग सेंकते लोग.
आग सेंकते लोग.

By

Published : Jan 31, 2021, 12:52 PM IST

मुरादाबाद: 31 जनवरी का दिन जिले के लोगों के लिए सबसे ठंडा दिन साबित हुआ है. मुरादाबाद में सुबह 10 बजे तक भी छाया कोहरा साफ नहीं हुआ, जिसकी वजह से वाहन चालकों को दिन के समय भी वाहनों की हेडलाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है. सुबह 10 बजे तक मुरादाबाद का तापमान 6-7 डिग्री रहा. ज्यादातर लोग ठंड से बेहाल नजर आए. हर कोई कहीं जल रहे अलाव पर कुछ देर रुक कर गर्माहट लेने की कोशिश करता नजर आया.

पहाड़ों के करीब है मुरादाबाद
दरअसल, मुरादाबाद और उत्तराखंड की सीमा मिलती है. इसी कारण से पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ नजर आ रहा है. पश्चिम उत्तर प्रदेश का मुरादाबाद, उत्तराखंड के नैनीताल से काफी करीब है, जिस वजह से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मुरादाबाद में साफ नजर आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो से तीन दिन तक कोहरा छाया रहेगा और सर्द हवाएं चलती रहेंगी.

छाया हुआ है घना कोहरा

छाया हुआ है घना कोहरा
लोगों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जनवरी के आखिरी दिन सर्दी पूरे शबाब पर है. मुरादाबाद की सड़कों पर सुबह 10 बजे तक भी कोहरे की चादर नहीं हटी, इसी वजह से लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट जला कर चल रहे हैं. नगर निगम के कर्मचारियों ने कहा कि वह भी ज्यादा ठंड के कारण पूरी तरह से खुद को पैक किए हुए हैं. लोगों का कहना है कि इससे पहले इतनी ठंड नहीं पड़ी है.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में साफ नजर आ रहा है, जिसकी वजह से नदियों और नहरों के आसपास के इलाकों में कोहरा छाया रहेगा और सर्द हवाएं चलेंगी. इसी वजह से मुरादाबाद में लगातार कई दिन से कोहरा छाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details