उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: नशीली दवाओं और गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार - moradabad ki taja news

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस की दो टीम गठित कर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर सयुंक्त रूप से दो मामलों का खुलासा किया गया है. इसके साथ ही पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है.

नशीली दवाओं और गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Nov 14, 2019, 5:03 AM IST

मुरादाबाद:जिले की सिविल लाइन थाने ने पुलिस की दो टीम गठित कर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर सयुंक्त रूप से दो मामलों का खुलासा किया है. पहले मामले में पुलिस की टीम ने एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने चोरी की स्कूटी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है.

जानकारी देते एएसपी.
एएसपी आदित्य लांग्हे ने जानकारी देते हुए बतायासिविल लाइन थाना के द्वारा पुलिस की दो टीमों का गठन किया. दोनों टीमो ने अलग-अलग सूचना पर पहुंचकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से नशीली दवाएं और गांजा बरामद किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महलकपुर से नजाकत नाम के व्यक्ति को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया.

इसके साथ ही दूसरे मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक स्कूटी चोरी हो गई थी. जिसको कचहरी के पास से अरविंद और पीयूष नाम के दो व्यक्तियों से बरामद कर ली गई है. स्कूटी की तलाशी में डिग्गी से 1 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. चोरी की स्कूटी को पेंट कर यह लोग चला रहे थे. यह दोनों पहले से ही अलग-अलग स्थानों पर जाकर गांजे की सप्लाई करते है. पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details