उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसों में लूटपाट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार - मुरादाबाद में लुटेरे गिरफ्तार

मुरादाबाद पुलिस ने बसों में यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन लुटेरों ने कुछ दिन पहले ही एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट लिए थे.

तीन लुटेरे गिरफ्तार
तीन लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 5:55 PM IST

मुरादाबाद: बसों में यात्रियों से लूटपाट करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों के पास से 4 लाख 15 हजार रुपये भी बारमद किए गए है. इन लुटेरों ने मंगलवार को कटघर थाना स्थित रामपुर दोराहा से रोडवेज बस में चढ़ते हुए एक व्यक्ति से 2 लाख 15 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. कुछ दिन पहले भी डबल फाटक के पास एक प्राइवेट बस अड्डे से एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लूट लिए थे.

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर दोराहा पर वसीम रोडवेज बस में चढ़ रहा था. बस में चढ़ते समय सीढ़ियों पर एक लुटेरे ने वसीम को रोकते हुए कहा कि तुम्हारे बैग में से कोई रुपये चोरी करके भाग रहा है. वसीम का जैसे ही ध्यान भटका तीनो लुटेरों में से एक ने ब्लेड से बैग को काटकर उसमें रखे रुपए को निकाल कर अपने दूसरे साथी को दे दिए. वसीम ने रुपये चुराते हुए देख लिया और जब शोर मचाया तो यह तीनों लुटेरे भागने लगे. इसी दौरान स्थानीय पुलिस गश्त करती हुई मौके पर पहुंची गई. पुलिस वसीम को साथ लेकर लुटरों की तलाश में जुट गई. इन तीनों लुटेरों को पुलिस ने एकता विहार दक्षिण बिजली घर के पास से गिरफ्तार कर लिया. तीनो लुटेरे अतीक, शहजाद जाकिर मेरठ के रहने वाले हैं. गलशहीद थाना क्षेत्र में भी अक्टूबर में भी गिरफ्तार लुटेरों ने साजिद अली के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. गलशहीद थाने में मुकदमा संख्या 539, 20 धारा 379, 411 में मुकदमा दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details