उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संक्रमित डॉक्टर समेत तीन लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज - मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित डॉक्टर सहित दो डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोराेना संक्रमित डाॅक्टर को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जिला अस्पताल में तैनात डाॅक्टर में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिला अस्पताल में ही इलाज किया जा रहा था.

etv bharat
अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर डाॅक्टर को भेजा घर

By

Published : May 6, 2020, 7:39 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना की जंग लड़ रहें मुरादाबाद के स्वास्थ्य कर्मियों को मंगलवार उस वक्त बड़ी राहत मिली जब कोरोना संक्रमित डॉक्टर को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. जिला अस्पताल में तैनात डॉ.भास्कर अग्रवाल में कोरोना पाॅजिटिव पाया गया था. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था. इलाज के दौरान दो बार उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इसके बाद मंगलवार को उन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया.

अस्पताल के कर्मचारियों ने पुष्प वर्षा कर डाॅक्टर को भेजा घर

अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे डॉक्टर ने अपने साथी डॉक्टरों का आभार जताते हुए लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. अस्पताल के कर्मचारियों ने उन पर पुष्प वर्षा कर उन्हें घर भेजा. वहीं मंगलवार को ही जिला अस्पताल में अमरोहा के रहने वाले दो और कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जिला अस्पताल के कुष्ठ रोग विभाग में तैनात डॉ. भास्कर अग्रवाल की ड्यूटी आईएफटीएम यूनिवर्सिटी में बने क्वारंटाइन सेंटर में लगाई गई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 21 अप्रैल को एक डाॅक्टर और एक स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details