उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे तीन फर्जी अस्पताल सील - कोरोना काल

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में तीन फर्जी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने सील कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से फर्जी अस्पताल संचालकों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने इन फर्जी अस्पतालों में अप्रशिक्षित स्टाफ द्वारा मरीजों का इलाज करते हुए पाया.

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मुरादाबाद.
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय मुरादाबाद.

By

Published : Oct 24, 2020, 9:21 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग जहां मरीजों को बेहतर इलाज देने में व्यस्त है तो वहीं झोलाछाप डॉक्टर फर्जी क्लिनिक खोलकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. पिछले तीन दिनों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा तीन अस्पतालों को सील करने के साथ ही संचालकों के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी गयी है. जनपद के कटघर क्षेत्र में सामने आए फर्जी अस्पतालों में गैर प्रशिक्षित स्टाफ के जरिये मरीजों का इलाज कराया जा रहा था.

स्वास्थ्य विभाग को लंबे समय से जनपद में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा फर्जी क्लीनिक की आड़ में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की शिकायत मिल रही थी. कोरोना की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग को स्टाफ की कमी से जूझना पड़ रहा था, लिहाजा फर्जी क्लिनिक आसानी से संचालित हो रहे थे. पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी क्लीनिकों के खिलाफ अभियान छेड़ा है.

इसके बाद से अब तक तीन फर्जी अस्पतालों को सील किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा पकड़ में आए तीनों अस्पताल कटघर क्षेत्र में संचालित हो रहे थे और इन अस्पतालों में नियमित तौर पर मरीजों का इलाज किया जा रहा था. आवासीय भवनों में संचालित अस्पतालों का न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही प्रशिक्षित स्टाफ तैनात थे. स्वास्थ्य विभाग की छापामार कार्रवाई से झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सील किए गए तीनों अस्पताल संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को तहरीर दी है.

फर्जी अस्पतालों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक लंबे समय से मिल रहीं शिकायतों के बाद टीम का गठन कर फर्जी अस्पतालों पर छापामार कार्रवाई की जा रहीं है. जल्द ही देहात क्षेत्रों में अस्पतालों की जांच के लिए टीमें भेजी जाएंगी. सीएमओं ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ छापामार अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि झोलाछाप डॉक्टरों की जानकारी विभाग को तत्काल दें.

आवसीय भवनों में संचालित हो रहे अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे शहरी क्षेत्र में चल रहे फर्जी अस्पताल लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहें है. कोरोना काल में ऐसे अस्पतालों की तादात काफी बढ़ गयी है जो आवासीय भवनों में बिना प्रशिक्षित स्टाफ के संचालित हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई का दावा कर रहा है लेकिन अतीत में ऐसे अस्पताल संचालक स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों से मिलीभगत कर बचते रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details