मुरादाबाद: दिल्ली में अनाज मंडी के रानी झांसी रोड में जिस फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ, वहां दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई. एक शख्स की तलाश की जा रही है, जो कि अभी लापता है.
गांव के करीब 50 लोग इस फैक्ट्री में काम कर रहे थे. परिजनों को मरने वालों ने आग लगने की सूचना फोन कर दी थी. उसके बाद कोई संपर्क नहीं हो पाया. मौत की खबर से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. सभी लोग गायब होने वालों की सलामती की दुआ मांग रहे हैं. आग में फंसे चारों लोगों ने सुबह चार बजे फोन कर मदद की गुहार लगाई थी.
दिल्ली में अनाज मंडी के रानी झांसी रोड पर थैला बनाने की जिस फैक्ट्री में अग्निकांड हुआ और करीब 40 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है, वह फैक्ट्री मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के कुरी रवाना गांव के इमरान की थी. फैक्ट्री में इमरान के अलावा उसका सगा भाई इकराम और चचेरा भाई शहजाद सहित गांव के 50 से अधिक लोग काम करते है.
अग्निकांड में इमरान, इकराम और समीर खान की आग में झुलसकर मौत हो गई. शहजाद का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि वह किस स्थिति में और कहां है. सुबह करीब 4 बजे चारों लोगों ने अपने-अपने परिवार को फोन कर बताया कि फैक्ट्री में आग लग गई है, हमको बचा लो. हम लोग दूसरी मंजिल पर फंसे हुए हैं. नीचे आग लग गई है, जहां जाने के लिए और कोई रास्ता नहीं है.