मुरादाबाद: मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक कचरा पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की. पुलिस ने भोजपुर थाना क्षेत्र के पांच घरों पर छापामारा. यहां से बड़ी मात्रा में ई-कचरा (मोबाइल के पार्ट्स) और उसके जले हुए अवशेष मिले. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कचरा को बरामद करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कई की तलाश अभी जारी है.
मुरादाबादः घरों में ई-कचरा का लगा ढेर, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार - मुरादाबाद पुलिस
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक कचरा पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. पुलिस को भोजपुर थाना क्षेत्र में बड़ी मात्रा में ई-कचरा का ढेर मिला. इसमें मोबाइल पार्ट्स और इलेक्ट्रॉनिक सामान है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक कचरा जलाए जाने की सूचना मिली. पुलिस ने सूचना पर पांच घरों पर छापामारा. यहां पर बड़ी मात्रा में जले हुए ई कचरा के अवशेष मिले. वहीं 20 कुंतल ई-कचरा के रूप में मोबाइल के पार्ट्स मिले. पुलिस ने ई-कचरा को जब्त करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. कई अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है. घरों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.
ई-कचरा जलाने की सूचना पर कार्रवाई की गई. बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक कचरा के साथ अवशेष भी बरामद हुए हैं. तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश जारी है.
-अमित कुमार, एसपी सिटी