मुरादाबादः मुरादाबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्हें 1,21, 415 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार हाजी रिजवान कुरैशी को 1,17,826 वोट मिले है. जीत के बाद विनोद अग्रवाल ने महानगर की जनता का आभार जताया है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार ने प्रशासन पर अपनी हार का ठीकरा फोड़ा. भाजपा उम्मीदवार की पत्नी वीना अग्रवाल भी दो बार मुरादाबाद से मेयर रह चुकी है. उनकी मौत के बाद हुए उपचुनाव में विनोद अग्रवाल ने जीत दर्ज की है.
मुरादाबाद नगर निगम की महापौर सीट पर बीजेपी का फिर कब्जा, जश्न में डूबे भाजपाई - मुरादाबाद नगर निगम की न्यूज
मुरादाबाद नगर निगम की महापौर सीट पर बीजेपी ने फिर कब्जा किया है. जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया.
नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने लगाई हैट्रिक प्रदेश अध्यक्ष ने दी बधाई
वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी ने अपनी हार का ठीकरा प्रशासन पर फोड़ा है. उनका कहना है कि प्रशासन ने जिस तरह वोटिंग के समय मतदाताओ को वोट डालने से रोका उससे परिणाम पर असर पड़ा. उन्होंने कहा कि हार के बावजूद जनता के बीच रहूंगा. आगे फिर से प्रयास किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः UP By-Election Results: स्वार और छानबे सीट पर बीजेपी गठबंधन की जीत, जानिए किसे कितने वोट मिले
Last Updated : May 13, 2023, 4:45 PM IST