मुरादाबाद.यूनाइटेड नेशंस एनवायरमेंट प्रोग्राम (UNEP) की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया कि दुनिया के 61 ध्वनि प्रदूषित शहरों में मुरादाबाद का दूसरा स्थान है. मुरादाबाद जिला प्रदूषण विभाग ने इस रिपोर्ट का खंडन किया है. प्रदूषण विभाग के अधिकारी का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी मिली थी कि मुरादाबाद ध्वनि प्रदूषण में दुनिया का दूसरा शहर है.
मुरादाबाद में 114 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण दर्ज कर दिखाया गया था. मुरादाबाद में रोजाना 60 से 70 डेसिबल ध्वनि प्रदूषण दर्ज किया जाता है. मुरादाबाद में जिला प्रदूषण विभाग की तरफ से वायु व ध्वनि प्रदूषण मापने के लिए शहर में चारों तरफ सिविल लाइन, बुधबाजार, बुद्धिविहार और लाकड़ी फाजलपुर में ध्वनि मीटर लगे हुए है.
रोजाना प्रदूषण विभाग की टीम जाकर ध्वनि का डेसीमल चैक करती है. इन चारों जगह पर 60 से 70 ध्वनि डेसीमल आता है. अभी दो दिन पहले सोशल मीडिया पर यूनाइटेड नेशंस एनवायरोमेंट प्रोग्राम (UNEP) की एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि मुरादाबाद ध्वनि प्रदूषण में दुनिया के 61 शहरों में दूसरे नंबर पर है. इस पर क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी विकास मिश्र ने बताया कि यूनाइटेड नेशंस एनवायरोमेंट प्रोग्राम (UNEP) की रिपोर्ट में मुरादाबाद को दुनिया में ध्वनि प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर दिखाया गया है.