उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इज्जत के बदले इज्जत लेने का आरोप निकला झूठा, पीड़िता ने कहा- गैंग रेप जैसी कोई घटना उसके साथ नहीं हुई

मुरादाबाद में 10 दिन पहले प्रेमी जोड़ा घर से फरार हो गया. आरोप है कि इसके बाद प्रेमी के घर वालों को सबक सिखाने के लिए युवती के परिजनों ने प्रेमी के घरवालों को अगवा कर नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया. वहीं अब नाबालिक बेटी ने खुद आरोपी के साथ छजलैट थाने पहुंचकर बताया कि वह आरोपी के साथ अपने पिता के कहने पर रह रही थी. गैंग रेप जैसी कोई घटना उसके साथ नहीं हुई है.

इज्जत के बदले इज्जत लेने का आरोप निकला झूठा
इज्जत के बदले इज्जत लेने का आरोप निकला झूठाइज्जत के बदले इज्जत लेने का आरोप निकला झूठा

By

Published : Jul 8, 2021, 2:26 AM IST

मुरादाबाद: प्रेमी-प्रेमिका के फरार होने के बाद प्रेमी के घर वालों को सबक सिखाने के लिए प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के घरवालों को अगवा कर नाबालिक बेटी के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप झूठा निकला. नाबालिक बेटी ने खुद आरोपी के साथ छजलैट थाने पहुंचकर बताया कि वह आरोपी के साथ अपने पिता के कहने पर रह रही थी. गैंग रेप जैसी कोई घटना उसके साथ नहीं हुई है. पुलिस ने नाबालिक बेटी का मेडिकल कराकर न्यायालय में पेशकर 164 के बयान भी दर्ज कराए हैं.

बदला लेने की नीयत से परिवार के लोगों का अपहरण कर परिवार वालों के सामने ही उनकी नाबालिग बेटी के साथ दबंगों ने गैंगरेप करने की पिता की शिकायत पर मुरादाबाद जनपद के छजलैट थाने में 6 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया था. इस पूरे मामले में एक दिन बाद 7 जुलाई को तब एक नया मोड़ आ गया, जब गैंग रेप की पीड़िता आरोपी के साथ थाना छजलैट पहुंच गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके साथ कोई गैंग रेप नहीं हुआ न ही किसी तरह का कोई दुर्व्यवहार. वहीं पीड़िता ने बताया कि वह अपने पिता के कहने पर है आरोपी के साथ अमरोहा जनपद में रह रही थी. पुलिस ने युवती का जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराए.

एसपी ने दी जानकारी.

गैंग रेप पीड़िता ने थाने पहुंचकर बताया सच
जिले के थाना छजलैट में 4 जुलाई को दिए गए शिकायती पत्र के बाद पुलिस द्वारा धारा 376डी, 342, 354, 323, 506 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था. मुकदमे में आरोपित को अपने साथ लेकर पीड़िता पुलिस चौकी फत्तेपुर विश्नोई थाना छजलैट पर पहुंच गई. उसके बाद पूरा मामला ही पलट गया, पीड़िता ने बताया कि मुझे यह जानकारी हुई थी कि उसके पिता ने मेरे साथी विवेक आदि के खिलाफ थाना छजलैट पर रिपोर्ट लिखा दी है. मैं इसी कारण से सही बात बताने के लिए स्वयं आयी हू. मेरे पिता ने विवेक के साथ सगाई तय कर दी थी. विवेक ही मुझको लेकर मेरे मामा त्रिलोक के घर जनपद अमरोहा छोड़कर गए थे. मैं अपने पिता की इच्छानुसार रूकी हुई थी. मेरे साथ अभी तक न ही किसी ने बुरा काम नहीं किया है और न ही बुरा व्यवहार किया है.

एसपी देहात ने दी पूरी जानकारी
एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि थाना छजलैट पर एक व्यक्ति के द्वारा अपनी पुत्री के साथ अपने ही गांव के लोगों के द्वारा सामूहिक द्वाराचार की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस संबंध में विवेचना कार्रवाई के दौरान पीड़िता आरोपी के साथ स्वयं थाने पर आई और पीड़िता के द्वारा ये बताया गया के उसके साथ कोई द्वाराचार या दुर्व्यवहार नहीं हुआ है. बल्कि पीड़िता अपने पिता के इच्छा अनुसार अमरोहा में रुकी हुई थी. पीड़िता का नियमानुसार मेडिकल कराया गया और माननीय न्यालय के समुक्ष प्रस्तुत कर 164 का बयान अंकित कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-इज्जत का बदला लेने के लिए दरिंदगी, मां-बाप के सामने बेटी से गैंगरेप

क्या था पूरा मामला
जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव के एक परिवार के लोगों ने आरोप लगाया था कि गांव के ही रहने वाले लोगों ने उनके पूरे परिवार को अगवा कर उसकी बेटी के साथ गैंग रेप किया गया है. पीड़िता के पिता ने इस गैंग रेप का कारण यह बताया कि पीड़िता का भाई का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लगभग 10 दिन पहले 27 जून को दोनो प्रेमी और प्रेमिका घर से फरार हो गए थे. प्रेमिका के परिजनों ने अपनी बेटी की कई जगह तलाश की, लेकिन जब उसकी कोई खबर नहीं मिली तो बहन के प्रेमी को सबक सिखाने के लिए 28 जून को उसके मां-बाप को अगवा कर लिया था. रिश्तेदार के यहां गई उसकी नाबालिग बेटी को भी बुला लिया था. उसके बाद उस नाबालिग बेटी के साथ प्रेमिका के परिजनों ने गैंग रेप किया था. गैंग रेप की शिकार नाबालिग लड़की के परिजन गिड़गिड़ाता रहे, लेकिन दबंगो ने एक नही सुनी थी. उसके बाद भी दबंग यही नहीं रुके पीड़िता की उसकी उम्र से दोगुनी उम्र के आदमी से जबरन शादी करा दी थी.

पिता ने यह भी आरोप लगाया था कि हमारे घर की इज्जत गयी अब तेरे घर की इज्जत हम नीलाम कर देंगे
नाबालिग गैंग रैप की शिकार नाबालिग लड़की का बलात्कार करते समय पीड़िता के पिता से दबंग बोले हमारे घर की इज्जत गयी अब तेरे घर की इज्जत हम नीलाम कर देंगे. बदला पूरा करने के लिए पीड़िता की शादी प्रेमिका के बड़े भाई से जबरन करा दी थी.

पुलिस ने इन धाराओं में किया था मुकदमा दर्ज
इज्जत का बदला लेने के लिए प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पूरे परिवार को बंधक बनाकर अमरोहा जनपद ले गए थे. पीड़ित परिवार जब वहां से वापस अपने गांव आया तो 4 जून को छजलैट थाने पहुंचकर घटना की सूचना दी थी. पुलिस ने 5 जून को 7 लोगों को नामजद करते हुए कुल 8 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी पास्को एक्ट आईपीसी की धारा 342, 354, 506 के तहत एफआईआर दर्ज किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details