उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: रोडवेज बस और मैजिक में टक्कर से 10 यात्री घायल - मुरादाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रोडवेज बस ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में टक्कर मार दी. हादसे में 10 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

रोडवेज बस ने मारी टाटा मैजिक को टक्कर.

By

Published : Nov 12, 2019, 7:46 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आगरा हाईवे पर अनियंत्रित रोडवेज बस ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. रोडवेज बस की टक्कर से टाटा मैजिक सड़क पर पलट गई. वहीं हादसे में 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के लिए जिम्मेदार रोडवेज बस को कुंदरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रोक लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

मुरादाबाद में सड़क हादसा.

पुलिस हिरासत में बस ड्राइवर
बिलारी से मुरादाबाद के लिए सवारियां लेकर आ रही टाटा मैजिक गाड़ी उस वक्त हादसे का शिकार हो गई, जब आगरा हाईवे पर तेवर खास गांव के पास अनियंत्रित रोडवेज बस टाटा मैजिक से टकरा गई. रोडवेज बस की टक्कर से टाटा मैजिक गाड़ी सड़क पर पलट गई और इसमें बैठी सवारियां घायल हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. साथ ही घायल लोगों के परिजनों को सूचित किया गया.

पढ़ें- जौनपुर: कार और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत, 3 घायल

स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर पलटी टाटा मैजिक को हटाकर ट्रैफिक को बहाल किया. टाटा मैजिक को टक्कर मार कर बस चालक बस लेकर भाग गया था. इसको कुंदरकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पकड़ लिया और चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. अस्पताल में भर्ती घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही थी. इन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details