मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक ने आत्महत्या कर ली. शिक्षक मझोला थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. उसने कमरे की छत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शिक्षक की मौत की खबर लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है. मकान मालिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
मुरादाबाद: शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - मुरादाबाद ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शिक्षक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
![मुरादाबाद: शिक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या moradabad news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:10:35:1594460435-up-mdd-01-mbd-susaide-vis-10030-11072020150815-1107f-1594460295-922.jpg)
संभल जनपद के नखासा थाना क्षेत्र के गांव चमरूआ में रहने वाला सुमित कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह दिल्ली रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट से B.Ed की पढ़ाई करता था. साथ ही जिले के मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ में स्थित आदर्श नगर स्कूल में अध्यापक था और जिले के सम्राट अशोक नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था. शनिवार की सुबह शिक्षक सुमित का शव कमरे की छत से फांसी के फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया.
पिता धर्मवीर ने बताया कि पिछले चार साल से युवक जनपद मुरादाबाद में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी और न ही कभी कोई बात हमारे सामने आई. कल बेटे का फोन आया था कि दो दिन के लिए लॉकडाउन लगने वाला है, क्या घर आ जाऊं. मेरा भाई भी मुरादाबाद में रहता है. उसका बेटा सुबह इसके साथ घर वापस आने के लिए इसके कमरे पर आया तो देखा कि उसने फांसी लगा ली है. इसके पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें किसी लड़की का जिक्र है. हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि सुसाइड किया है. सुसाइड नोट भी मिला है. छत से फांसी लगाई गई है. पोस्टमार्टम की जैसे ही रिपोर्ट आती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसे पढ़ने पर लग रहा है कि उसकी किसी महिला से दोस्ती रही होगी. उसमें कारण भी लिखा है कि क्यों वह उससे बात नहीं करती. उसके मैसेज का कोई जवाब नहीं देती. उन्होंने कहा कि बाकी विवेचना में जो साक्ष्य सामने आएंगे, उसके आधार पर हम कार्रवाई करेंगे.