उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: टीबी रोगियों के लिए दस जून से चलेगा विशेष अभियान - 15,000 new patients are being recruited in government and private hospitals

केंद्र सरकार ने टीबी मुक्त भारत के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा गया है. देश में टीबी मरीजों की पहचान करने और उनको इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से सरकार ने विशेष अभियान चलाए है. टीबी मरीजों के पिछले साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो मुरादाबाद जनपद में हर साल सरकारी और निजी अस्पतालों में 15,000 हजार नए मरीज भर्ती हो रहें है.

टीबी रोगियों के लिए दस जून से चलेगा विशेष अभियान

By

Published : Jun 8, 2019, 10:54 PM IST

मुरादाबाद:आगामी दस जून से सक्रिय क्षय रोगी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर- घर जाकर टीबी मरीजों की जानकारी जुटाएगी. इसके बाद मौके पर ही सैम्पल लेकर दो दिन में मरीज का इलाज शुरू किया जाएगा.

  • मुरादाबाद जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कुल 175 टीमें बनाई है. इनके सुपरविजन के लिए 35 कर्मियों को तैनात किया गया है.
  • हर पांच टीम पर एक सुपरवाइजर निगरानी रखेगा और टीम में स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के अलावा समाजसेवी संस्थाओं के लोग भी मौजूद रहेंगे.
  • स्वास्थ्य विभाग की बनाई गई टीमें एक दिन में पचास घरों को कवर करेगी.
    टीबी रोगियों के लिए दस जून से चलेगा विशेष अभियान
  • स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ो के मुताबिक विश्व में 27 फीसदी टीबी रोगी भारत में मौजूद है.
  • हर दो मिनट में एक रोगी की मौत टीबी की वजह से होती है.
  • कारखानों और फैक्ट्रियों के इलाके में ज्यादातर मरीजों होने की आशंका में स्वास्थ्य विभाग इन्ही क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए तैयारी कर रहा है.
  • जनपद में स्वास्थ्य विभाग 10 जून से विशेष अभियान के तहत तीन लाख से ज्यादा मरीजों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
  • डोर टू डोर अभियान के तहत मरीजों की जांच मौके पर ही सैंपल लिए जाएगें.
  • जांच में पुष्टि होने के बाद तुरन्त इलाज शुरू किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इस अभियान के लिए स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की है.

सभी निजी अस्पतालों को भी टीबी रोगियों की जानकारी तुरन्त स्वास्थ्य विभाग को देने का आदेश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक निजी चिकित्सक यदि जानकारी नहीं देते है तो उनके खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है.
विनीता अग्निहोत्री सीएमओ




ABOUT THE AUTHOR

...view details