मुरादाबाद: देश में सामाजिक सद्भाव का सन्देश देने के लिए समय-समय पर कई लोग आगे आते रहे हैं. समाज, धर्म और क्षेत्रीय सीमाओं से आगे जाकर लोगों को एक सूत्र में बांधने की यही कोशिश देश को एक अलग मुकाम दिलाती है. मुरादाबाद जिले के रहने वाले तारिक किशोर भी पिछले कई सालों से अपने संगीत के जरिए लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहे हैं. शारीरिक रूप से दिव्यांग तारिक किशोर देवी जागरण कार्यक्रमों से लेकर फिल्मी गीत गाते हैं.
तारिक किशोर कर रहे लोगों को एक सूत्र में पिरोने का काम
जिले के लालबाग क्षेत्र में रहने वाले तारिक किशोर गायक पिछले कई सालों से अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. मुस्लिम परिवार में पैदा हुए तारिक किशोर का बचपन बड़ी मुश्किलों में बीता है. पैदा होने के बाद वह पोलियो वायरस की चपेट में आने से शारीरिक दिव्यांगता के शिकार हो गए.
हजारों की तादाद में जुटती है भीड़
बचपन से ही संगीत में रुचि होने के कारण तारिक शौकिया तौर पर गीत गाने लगे और आज वह हर फिल्मी संगीत के साथ देवी जागरण, कव्वाली, भजन भी गाते हैं. तारिक किशोर के भजन और जागरण सुनने के लिए हजारों की तादाद में भीड़ जुटती है.