उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना से जंग लड़ रहें सफाईकर्मी, देश सेवा का मौका मिलने से प्रफुल्लित

देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस लॉकडाऊन के दौरान तमाम लोग कोरोना के खिलाफ अपने माध्यम से जंग लड़ रहे हैं. यूपी के मुरादाबाद में सफाईकर्मी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं.

corona virus updates
कोरोना से जंग लड़ रहें सफाईकर्मी

By

Published : Mar 27, 2020, 7:39 PM IST

मुरादाबाद: एक तरफ पूरा देश जहां कोरोना से मुकाबला कर रहा है. वहीं समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो हर रोज सीधे कोरोना को चुनौती देते नजर आते हैं. मुरादाबाद जनपद में हर रोज नगर निगम के सफाईकर्मी लगभग 400 मीट्रिक टन कूड़ा इकठ्ठा करते हैं. साथ ही निगम के 70 वार्डों में एंटी लारवा स्प्रे, फॉगिंग और सैनिटाइजर का छिड़काव करने में योगदान देते हैं. कोरोना के बढ़ते असर के बाद इन सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

कोरोना संकट के चलते जहां पूरे देश में भीड़भाड़ वाले जगहों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं शहरों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मुरादाबाद जनपद में नगर निगम के अंतर्गत 70 वार्ड हैं, जिनमें सफाई का इंतजाम करने के साथ ही एंटी लारवा स्प्रे और फागिंग के साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. शहर के गुलाबवाड़ी स्थित नगर निगम के मुख्य सफाई गोदाम में हर सुबह तीन बजे से सफाई कर्मियों को ड्यूटी पर रवाना किया जाता है.

जानकारी देते ईटीवी भारत संवाददाता.

नगर निगम के सभी वाहनों को यहां से रवाना किया जाता है. इसके साथ ही एंटी लारवा स्प्रे और फॉगिंग करने वाले कर्मियों को भी यही से दवाइयां दी जा रही हैं. सफाई कर्मी सुबह से शाम तक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. साथ ही खुद को संक्रमण से बचाने की कवायद में भी जुटे नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें-रायबरेली में लगा 'सोनिया गांधी लापता' का पोस्टर

कोरोना संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने रैपिड एक्शन स्क्वायड का गठन किया है. हर टीम में 10-10 सफाईकर्मियों को तैनात कर 70 वार्डों के मुख्य स्थानों को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी दी गई है. सफाईकर्मियों के मुताबिक दिनभर ड्यूटी करने के बाद वह सबसे पहले घर जाकर खुद को संक्रमण से मुक्त रखने के सभी उपाय करते हैं. उसके बाद अपने परिजनों के बीच में जा रहें हैं. लोगों से मिल रहे समर्थन से खुश नजर आ रहें. सफाई कर्मियों के मुताबिक देश सेवा का यह मौका मिलने पर वो पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहें है. खुद के साथ शहर वासियों को सुरक्षित और साफ वातावरण दे रहें. सफाईकर्मी जानते हैं कि इन मौके पर उनकी ड्यूटी कितनी अहम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details