उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: भगवान को सर्दी से बचाने मूर्तियों को कपड़े पहना रहे श्रद्धालु - मूर्तियों को कपड़े पहना रहे श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बढ़ रही ठंड से भगवान को बचाने के लिए श्रद्धालुओं ने भगवान की मूर्तियों को कपड़े और शॉल पहनाए. साथ ही अलाव-हीटर जलाकर भी भगवान की भक्ति की.

etv bharat
भगवान की मूर्तियों को कपड़े और शॉल पहनाते श्रद्धालु.

By

Published : Dec 29, 2019, 3:51 PM IST

मुरादाबाद: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीतलहर से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. शीतलहर से यहां दिन का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं सुबह-शाम घने कोहरे ने लोगों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रखी है. जनपद में शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी हो रही है. इसके चलते मंदिरों में भी अलाव जलाए जा रहे हैं. साथ ही भक्त भगवान की मूर्तियों को कपड़ा और शॉल भी पहना रहे हैं.

भगवान की मूर्तियों को कपड़े और शॉल पहनाते श्रद्धालु.

शीतलहर से कड़ाके की सर्दी
जनपद में कड़ाके की सर्दी के बीच श्रद्धालु मंदिरों में भगवान को कपड़े पहनाते नजर आए. जिले के लाजपतनगर स्थित श्रीनारायण मंदिर में रविवार को पूजा करने पहुंचे भक्त अपने साथ भगवान के लिए कपड़े लेकर आए. कड़ाके की ठंड में लोगों ने भगवान की मूर्तियों को कपड़े पहनाए. साथ ही लोगों ने अलाव-हीटर जलाकर भगवान को सर्दी से बचने की कोशिश की.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से लगातार सर्दी बढ़ रही है, जिसके कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में भगवान को भी सर्दी से बचाने के लिए कपड़े पहनाए गए और अलावा हीटर जलाए गए है.

वहीं मंदिर के पुजारी इस कार्य को भगवान को सर्दी से बचाने की कवायद बता रहें है. इसके साथ ही सर्दी को कम करने के लिए मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई. मंदिर के पुजारी के मुताबिक इस साल सर्दी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

इसे भी पढ़ें-आगरा: कड़ाके की सर्दी से स्कूली बच्चों को राहत, शनिवार को अवकाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details