मुरादाबाद:डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में रविवार को आयोजित हुई सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड में यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने शिरकत की. पास आउट परेड में शामिल प्रशिक्षु कैडेट को सम्बोधित करते हुए डीजीपी ने मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस प्रशिक्षण के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की. प्रदेश पुलिस के मुखिया ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि खराब प्रशिक्षण के चलते 15 साल उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया था, जिसे पिछले ढाई साल में सुधार किया गया है. डीजीपी ने आपराधिक घटनाओं में आई कमी के आंकड़े भी पेश किए.
सब इंस्पेक्टर पासिंग आउट परेड का आयोजन.
खराब पुलिस प्रशिक्षण के कारण प्रदेश में भय का माहौल था
पुलिस अकादमी में प्रशिक्षु कैडेट को सम्बोधित करते हुए डीजीपी ने वर्तमान सरकार द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों की दशा सुधारने के लिए लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की. डीजीपी ने प्रशिक्षण केंद्रों की खराब हालत के चलते यूपी में 15 साल जंगलराज का जिक्र करते हुए कहा की प्रदेश में भय का माहौल था और आम लोग घरों से निकलते हुए डरते थे.
अपराधों में आई कमी का लेखा-जोखा रखा सामने
पुलिस पासिंग आउट परेड में शामिल होने पहुंचे डीजी ओपी सिंह ने प्रदेश में अपराधों में आई कमी का लेखा- जोखा मुख्यमंत्री के सामने पेश किया. डीजीपी ने पॉक्सो एक्ट में हुई त्वरित कार्रवाइयों की चर्चा भी की. डीजीपी ने कहा कि पिछले एक साल में प्रदेश में डकैती की घटनाओं में 29 प्रतिशत, लूट में 30 प्रतिशत, हत्या में 10 फीसदी, दहेज हत्या में 3 फीसदी, अपहरण में 29 फीसदी की गिरावट आई है.
डीजीपी ने पॉक्सो एक्ट में ओरैया ओर रायबरेली में एक महीने में आरोपियों को सजा दिलाने का जिक्र किया. साथ ही पांच हजार मुठभेड़ों में 11 हजार बदमाशों की गिरफ्तारी, 1810 बदमाश घायल और 103 को मारने का दावा किया. डीजीपी ने एंटी रोमियो स्क्वायड द्वारा प्रदेश में 24 लाख स्थानों पर चेकिंग कर 70 लाख लोगों को चेतावनी जारी करने और 8 हजार के खिलाफ कार्रवाई का आंकड़ा भी रखा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
पुलिस प्रशिक्षण में साइबर क्राइम रोकने और संगठित अपराधों के साथ एंटी टेररिस्ट प्रशिक्षण की सराहना करते हुए डीजीपी ने पुलिस कर्मियों से कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करने की सीख भी दी. डीजीपी ने पुलिस के बदलते स्वरूप को लेकर मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही डीजीपी ने भविष्य में पुलिस प्रशिक्षण को और बेहतर बनाए जाने की बात भी कही.