उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर छात्रों ने लिखा खून से खत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागरिक संशोधन कानून को सरकार द्वारा वापस लेने के लिए छात्रों ने राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन खून से लिखा गया था.

By

Published : Dec 19, 2019, 4:24 AM IST

etv bharat
ज्ञापन

मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर बुधवार को मुरादाबाद में छात्रों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन को छात्रों ने खून से लिखा था और इसमें नागरिकता संसोधन कानून को वापस लेने की मांग की गई है. ज्ञापन में दिल्ली में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा के साथ ही दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

छात्रों ने राष्ट्रपति को भेजा खून से लिखा ज्ञापन.
  • नागरिकता संशोधन कानून पर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला लगातार जारी है.
  • कानून को वापस लेने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं.
  • मुरादाबाद जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में बुधवार को स्थानीय छात्रों ने अपने खून से लिखे ज्ञापन को अधिकारियों को सौंपा.
  • ज्ञापन लेकर ब्लॉक कार्यालय पहुंचे छात्रों ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपने से पहले नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी राय रखी.
  • राष्ट्रपति के नाम खून से लिखा ज्ञापन सौंपने के बाद छात्रों ने दिल्ली में हुए हिंसक प्रदर्शन की निंदा की.
  • छात्रों के मुताबिक उन्होंने यह ज्ञापन खून से इसलिए लिखा, ताकि सरकार तक सन्देश पहुंचे कि खून की आखिरी बूंद तक यह विरोध जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details